मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठित बंधन सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट आखिरकार जमीन पर आ ही गया है मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने गांधी जयंती पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी है । इस जनगणना के अनुसार बिहार में सामान्य वर्ग के लोगों की आबादी 15% है जबकि पिछड़ा वर्ग की आबादी 27% से ज्यादा है इसके अलावा अनुसूचित जाति की आबादी करीब 20% है।
कायस्थ समाज 0.60 प्रतिशत
इसी के साथ कायस्थ की आबादी को लेकर बिहार में चले आ रहे तमाम दावे धराशाई हो गए हैं । खुद को दो प्रतिशत तक बताने वाले तमाम कायस्थ नेता 0.60 की के इस आंकड़े के साथ राजनीतिक तौर पर कितनी सौदेबाजी कर पाएंगे यह आने वाले दिनों में दिखाई देगा। स्वर्ण में कायस्थ के अलावा राजपूत 3.45% ब्राह्मण 3.67% और भूमिहार 2.89% है और बाकी अन्य है।