मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी शामिल हो सकते है कायस्थ महाकुम्भ मैं
बिहार मैं २६ जुलाई को होने वाले कायस्थों के सम्मलेन मैं जनता दल (u) से मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी शामिल हो सकते है I इसकी जानकारी कायस्थ खबर को आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रास्ट्रीय महामंत्री श्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने दी I उन्होंने बताया की उनके पास कायर्क्रम की पूर्ण सुचना नहीं है पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बिहार इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मैं श्री नितीश कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों के आने की संभावना है I उन्होंने स्पस्ट किया की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष और जनता दल युनाटेड के प्रवक्ता श्री राजीव रंजन जी इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे है और AKBM उसको समर्थन दे रही है Iकायस्थ खबर के पूछे जाने पर उन्होंने ये भी बताया की उस दिन बिहार मैं सुबह ABKM की रास्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक भी है जिसे श्री कमल श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता मैं किया जाएगा I ये पूछे जाने पर की सर आशीष पारिया जी वहां क्यूँ नहीं होंगे उन्होंने कहाँ कुछ निजी कारणों से से डा पारिया बिहार की बैठक और कायस्थ महाकुम्भ दोनों मैं ही नहीं पहुँच रहे है I