Home » मुख्य समाचार » जानिये कौन हैं कायस्थ रत्न राहुल नवीन, जिन्हें केंद्र सरकार ने ईडी का डायरेक्टर किया नियुक्त?

जानिये कौन हैं कायस्थ रत्न राहुल नवीन, जिन्हें केंद्र सरकार ने ईडी का डायरेक्टर किया नियुक्त?

केंद्र सरकार ने कायस्थ समाज से आने वाले आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया है। वह 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. वह अब तक एजेंसी के एक्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें पिछले साल 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद ईडी का एक्टिंग डायरेक्टर बनाया गया था । राहुल नवीन इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे. वह ईडी के नए निदेशक संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे. संजय मिश्रा का कार्यकाल बुधवार 14 अगस्त को खत्म हो गया है.

गोपालगंज के कटेया प्रखंड के करमैनी गाँव के निवासी और के आर स्कूल बेतिया, पश्चिम चम्पारण के छात्र रहे श्री राजीव बेहद सख्त अधिकारी के रुप में जाने जाते हैं। नवीन महान संगीतकार श्री चित्रगुप्त जी के भांजे के पुत्र हैं। जब ये राहुल गांधी से पूछताछ कर रहे थे तो इन्होंने सारे कागजात स्वयं राहुल गाँधी से भरवाया था। राहुल गांधी ने लाख दलील दी लेकिन नवीन से सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें कहा कि ये फार्म आप स्वयं भरेंगे।

केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में आईआरएस राहुल नवीन को विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है, जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगा।

1993 बैच के आईआरएस अधिकारी

वह भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। राहुल नवीन ने 15 सितंबर 2023 को ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर स्पेशल डायरेक्टर का जिम्मा संभाला था। इससे पहले वह स्पेशल डायरेक्टर के रूप में संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इसके अलावा राहुल नवीन वित्त मंत्री के अंडर सचिव के तौर पर रह भी काम कर चुके हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों में उठाई अहम जिम्मेदारी

खास बात ये भी है कि राहुल नवीन ने इससे पहले जांच एजेंसी में ही कई अहम पदों पर कार्य किया है। उन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई केस की जांच में अहम जिम्मेदारी निभाई है। राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है और अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*