यूपी मे कायस्थ सुरक्षित नहीं ,लड़की ने खुद को जलाया
दबंग शोहदों की हरकत से आहत इंटर की छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर जान दे दी। छात्रा शुक्रवार सुबह कोचिंग के लिए निकली थी तभी दो युवकों ने रोककर उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर दोनों उसे पीटने लगे। इस दौरान मजमा जुटने पर शोहदे छात्रा को धमकी देते हुए भाग निकले। डरी सहमी छात्रा के घर पहुंचने पर मिली जानकारी के बाद परिजन शिकायत लेकर आरोपियों के घर को निकले, इसी दौरान छात्रा ने मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। नाजुक हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर छात्रा ने दम तोड़ दिया। बिवांर निवासी राजकुमार खरे की पुत्री भस्मानंद इंटर कालेज निवादा की कक्षा बारह की छात्रा स्वीकृति खरे (17) रोज की तरह सुबह छह बजे कस्बे के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जा रही थी। रास्ते में कस्बे का ही जितेंद्र यादव उससे छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी का छोटा भाई भूरा भी पहुंच गया और छात्रा को मारा पीटा। इस दौरान वहां जुटे लोगों ने विरोध किया तो दोनों भाई छात्रा से दुष्कर्म की धमकी देते हुए फरार हो गए। घर पहुंची छात्रा से वाकया सुनकर उसके पिता युवकों के घर शिकायत करने को निकले। पिता घर से दूर भी न जा पाए थे कि छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर लिया। बदहवास मां का शोर सुन पिता आधे रास्ते से ही घर दौड़े। पड़ोसियों की मदद से बुरी तरह झुलसी बेटी को ले जाकर उन्होंने मौदहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। रात भर उपचार के बाद भी हालत में कोई सुधार न देख डाक्टरों ने उनको सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत की सूचना बिवांर पहुंची तो गुस्साए लोगों ने दुकानें बंद कर रोड जाम कर दी। लोगों का गुस्सा पुलिस पर था जिसने सरेराह छेड़छाड़ की घटना के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया। वहीं, युवती के पिता ने आरोपियों को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिन भर सड़कों पर लड़कियों को छेड़ते, शिकायत के बाद भी पुलिस उन ऊपर कार्रवाई नहीं करती है। युवती की मौत की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने परिजनों को ढांढस बंधा भरोसा दिया कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
(अमर उजाला से साभार )