असर : डीएम ने शासन को लिखा सीबीआई जांच के लिए पत्र
हमीरपुर (बिंवार) निर्भया कांड को लेकर कायस्थ समाज के जोरदार विरोध के बाद जिला प्रशासन झुकता हुआ दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी संध्या तिवारी व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने घटना की पूरी जांच सीबीआई से कराने के लिए शासन को एक पत्र भेजा है।
जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने बताया कि 25 जुलाई को बिंवार में जो कुछ भी हुआ वह दुखद था। पीड़ित परिजनों के साथ हमारी पूरी संवेदना है। उहोंने कहा कि घटना को लेकर ग्रामीण, विभिन्न संगठन व राजनैतिक दलों की भावनाओं को देखते हुए घटना की सीबीआई जांच कराने के लिए शासन को संस्तुति पत्र भेजा गया है। उहोंने यह भी कहा है कि पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए दस-दस लाख रुपए देने की भी मांग की है।
गौरतलब है की घटना के बाद से आहात कायस्थ समाज ने पुरे देश मे इसकी तीव्र प्रतिक्रिया दी है I तमाम राजनातिक दलो के कायस्थ नेताओं ने अपनी राजनातिक और प्रादेशिक दूरियां मिटा कर इसके खिलाफ आवाज़ उठाई , जहा इसके लिए राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जन आन्दोलन तक करने का कड़ा पत्र लिख डाला वही यूपी के अतिरिक्त दिल्ली बिहार , झारखंड और हरियाणा तक मे इसके खिलाफ हर रोज़ विरोध प्रदर्शन की बाद आ गयी I
देश मे हमेशा हाशिये पर रही कायस्थ राजनीती भी इससे अछूती नहीं रही है , लोगो का तो यहाँ तक कहना है की कायस्थ समाज को आज तक प्रबुद्ध समाज कह कर जिस तरह इग्नोर किया जाता रहा , उसके लिए चाहे जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन हो या देश के बाकी हिस्सों के प्रदर्शन सबको देख कर कर एक बात ही कही जा सकती है की कायस्थ अब राजनातिक और सामाजिक चारदीवारो से बाहर आ रहा है और अपनी परिवार की अस्मिता के लिए खड़ा होना सीख रहा है