
संगत पंगत ने रचा इतिहास , ग्वालियर के परिवार की मदद परिवार के लिए १० मिनट मे जमा किये ५०००० रूपए
संगत पंगत ने दुसरे सत्र ने आज फिर से एक नया इतिहास रच दिया I सत्र के दौरान जब भावुक होकर श्री आर के सिन्हा ने सबसे ग्वालियर के श्रीवास्तव जी के इलाज के लिए रूपए दान करने की अपील की तो लोगो ने १० मिनट के अंदर ही ५०००० रूपए जमा कर दिए Iगौरतलब है की 3 दिन से ग्वालियर मे एक परिवार के मुखिया के इलाज के लिए मदद कर रही डा रेनू वर्मा ने आज संगत और पंगत ने बताया की श्रीवास्तव जी इलाज तो वो मेडिकल कालेज मे करवा रही है मगर उनके परिवार के पास दवाइयों और बाकी चीजो के लिए बिकुल भी पैसे नहीं है I आर्थिक तंगी से गुज़र रहे इस परिवार के पास ठीक से गुजर करने लायक भी संसाधन नहीं है , इस पर संगत और पंगत मे आये सभी लोगो श्री आर के सिन्हा ने भावुक होकर अपील की Iश्री सिन्हा ने कायस्थ खबर को बाद मे बताया की ऐसे ही तरीको से समाज के अक्षम लोगो के लिए कुछ किया जा सकता है I उन्होंने डा रेनू के काम करने की तारीफ़ भी की और उम्मीद की की वो आगे भी ऐसे ही अक्षम कायस्थों की मदद करती रहेंगी