Home » मुख्य समाचार » संगत पंगत ने रचा इतिहास , ग्वालियर के परिवार की मदद परिवार के लिए १० मिनट मे जमा किये ५०००० रूपए

संगत पंगत ने रचा इतिहास , ग्वालियर के परिवार की मदद परिवार के लिए १० मिनट मे जमा किये ५०००० रूपए

संगत पंगत ने दुसरे सत्र ने आज फिर से एक नया इतिहास रच दिया I सत्र के दौरान जब भावुक होकर श्री आर के सिन्हा ने सबसे ग्वालियर के श्रीवास्तव जी के इलाज के लिए रूपए दान करने की अपील की तो लोगो ने १० मिनट के अंदर ही ५०००० रूपए जमा कर दिए Iगौरतलब है की 3 दिन से ग्वालियर मे एक परिवार के मुखिया के इलाज के लिए मदद कर रही डा रेनू वर्मा ने आज संगत और पंगत ने बताया की श्रीवास्तव जी इलाज तो वो मेडिकल कालेज मे करवा रही है मगर उनके परिवार के पास दवाइयों और बाकी चीजो के लिए बिकुल भी पैसे नहीं है I आर्थिक तंगी से गुज़र रहे इस परिवार के पास ठीक से गुजर करने लायक भी संसाधन नहीं है , इस पर संगत और पंगत मे आये सभी लोगो श्री आर के सिन्हा ने भावुक होकर अपील की Iश्री सिन्हा ने कायस्थ खबर को बाद मे बताया की ऐसे ही तरीको से समाज के अक्षम लोगो के लिए कुछ किया जा सकता है I उन्होंने डा रेनू के काम करने की तारीफ़ भी की और उम्मीद की की वो आगे भी ऐसे ही अक्षम कायस्थों की मदद करती रहेंगी

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर