संगत और पंगत के दुसरे सत्र मे समाज सेविओ ने दिया रिपोर्ट कार्ड
एक महीने के इंतज़ार के बाद जब संगत और पंगत के दुसरे सत्र मे लोग जमा हुए तो इस बार नजारा ही बदला हुआ था I पिछली बार की कमियों को सुधारते हुए इस बार संगत और पंगत का स्वरुप बदला गया था श्री आर के सिन्हा ने अपने संदेशो मे पहले ही इसकी भूमिका स्पस्ट कर दी थी जिसकी स्पस्ट छाप इस बार दिखाई पड़ी
जैसा की आपको कायस्थ खबर ने पहले ही बताया था की इस बार कुछ समाज सेविओ को उनके पिछले एक महीने के कार्यो का रिपोर्ट कार्ड पेश करना होगा तो उस क्रम मे सबसे पहले डा रेनू वर्मा ने पिछले दिनों मेरठ के श्री अवध भटनागर की हेल्प को लेकर किये गये कार्य का विवरण पेश किया उन्होंने इस काम मे ग्रेटर नॉएडा के श्री संजय श्रीवास्तव नाटी के योगदान की चर्चा भी की
उसके बाद श्री सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी ने पिछले दिनों एक कायस्थ बुजुर्ग महिला के घर पर एक दबंग द्वारा कब्ज़ा करने की कोशिशो पर अपनी सहायता की बात बतायी और कहा की उनके होते हुए कोई किसी कायस्थ पर हाथ लगाएगा तो वो उसका वो हाथ ही तोड़ देंगे
इसके बाद कानुपुर से आये श्री मयंक श्रीवास्तव ने हमीर पुर केस मे उनके कार्यो की रिपोर्ट पेश की I उन्होंने बताया की उन्हें प्रशासन की तरफ से ३५ लाख के मुआवजे की बात की गयी है और वो ५० लाख की माग कर रहे है , इस पर श्री सिन्हा ने उन्हें कहा की अगर 45 लाख तक भी सरकार आती है तो उसे स्वीकार किया जाए I
श्री मयंक श्रीवास्तव ने जंतर मंतर पर श्री आर के सिन्हा जी नेत्रत्व मे हुए कैंडल मार्च को आयोजित करने के लिए श्री मनोज श्रीवास्तव जी को भी धन्यवाद दिया और कहा की उसको लगभग सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों ने दिखाया जिससे उनके प्रयासों को और मजबूती मिली I उन्होंने श्रीमती नीराशास्त्री जी को भी धन्वाद दिया की वो उनके साथ जा कर राज्यपाल श्री राम नाइक से मिली और मांग पेश की
रोहतक से आये श्री हर्ष कुलश्रेष्ठ ने महिला नेत्रत्व की कमी की बात की और कहा की जब वो श्री नीरा शास्त्री जी के साथ प्रतिनिधि मंडल मे गये थे तो उनके साथ बस एक ही महिला लखनऊ से थी , कायस्थ समाज को इस बात पर विचार करना होगा
इसके बाद कायस्थ वाहनी के प्रमुख श्री पंकज भैया ने सिंगापुर मे कायस्थ वाहनी के द्वारा की गयी संगत और पंगत की जानकारी भी दी गयी I जयपुर से आये श्री ललित सक्सेना ने भी आने वाले दिनों मे जयपुर मे संगत और पंगत को आयोजित करने की बात कही और कायस्थ समाज से कहा की जब भी किसी को किसी भी प्रकार की जरुरत होगी वो उनके साथ खड़े होंगे
आदि मंदिर के श्री कुमार अनुपम जी ने पटना स्थित भगवान् चित्गुप्त के मंदिर मे अब तक हुए कार्यो और श्री सिन्हा जी के सहयोग की रिपोर्ट पेश की उन्होंने लोगो से उसके ट्रष्टी बन्ने का भी आह्वाहान किया
कार्यक्रम मे नॉएडा चित्रगुप्त सभा के श्री राजन श्रीवास्तव जी के कुछ कार्यो का भी विवरण भी पेश किया गया जिसमे परिवार की शादी व्यवस्था के लिए 25 हजार रुपये दिए। चित्रगुप्त मंदिर के उत्थान के लिए उनके दिए 15 लाख और नॉएडा के स्कुलो मे उनके द्वारा दी गयी मदद का भी जिक्र किया गया , इस अवसर श्री राजन श्रीवास्तव ने कहा की आईएएस की तैयारी कर रहे गरीब कायस्थों को वह कई सालों से मदद करते आ रहे है और आगे भी अगर कोई उनके पास आता है तो वो उसकी पूरी मदद करेंगे
अंत मे श्रीमती रत्ना सिन्हा ने पिछले एक महीने मे श्री आर के सिन्हा के द्वारा कायस्थ समाज के हित मे किये गये कार्यो का विवरण पेश किया जिनमे पढ़ाई के लिए निधि सक्सेना को 5 हजार की स्कॉलरशिप ,मोतीहारी में नवीन सिन्हा के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रुपये , मेरठ में लंबी बीमारी से जूझ रहे अवध भटनागर के परिवार वालों को इलाज के लिए 51 हजार रुपये ,मुज्जफरपुर में निशानेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही शिवानी को रायफल के लिए 2.15 लाख रुपये ,पटना के आदि चित्रगुप्त मंदिर के निर्माण में मासिक तौर पर कई 1.10 करोड़ रुपये का अनुदान,- 38 साल की एक अविवाहित लड़की शादी में मदद की और गरीब परिवार से होने के कारण शादी के लिए 5 लाख रुपये की मदद जैसे कई कार्यो की जानकारी दी गयी