चित्रांश अमिताभ बच्चन भी होंगे हिंदी सम्मलेन की शान
१० से 12 सितम्बर को भोपाल मे होने वाले हिंदी सम्मलेन मे पहली बार किसी फिल्म अभिनेता को आमंत्रित किया जा रहा है I विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अनुसार कायस्थ समाज से प्रसिद्ध अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन को विशिष्ट अतिथि के तोर पर आमंत्रित किया है और ये पहली बार होगा की इस कार्यक्रम का पूरा एक दिन उनके नाम रहेगा I
सुषमा के अनुसार सिर्फ अमिताभ बच्चन आज के दौर मे अकेले ऐसे कलाकार है जो सबसे शुद्ध हिंदी बोलते है और उन्हें इसके समापन सत्र "आओ अच्छी हिंदी बोले " के लिए चुना गया है I
श्रीमति स्वराज ने ये भी बताया की कार्यक्रम मे आने के लिए श्री बच्चन को कोई भुगतान नहीं किया गया है पर हाँ हिंदी सम्मलेन के अनुसार केवल यात्रा , आवास और वाहन की सुविधा दी जा रही है