नरकटियागंज से बीजेपी ने कायस्थ विधायक रश्मि वर्मा का टिकट काटा , कायस्थ संगठन बीजेपी से नाराज
नरकटियागंज की लोकप्रिय और सामाजिक विधायक रश्मि वर्मा का टिकट बीजेपी ने काट दिया है , खबर के आते ही बिहार समेत देश भर के कायस्थ संगठनो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है ! कायस्थ समाज के अनुसार बीजेपी ने कायस्थ समुदाय के लोगो और नरकटियागंज के आम जनता के साथ छल किया है जिसका परिणाम बीजेपी को भारी पढ़ सकता है !
कायस्थ वाहनी के रास्ट्रीय सचिव आलोक सिरवास्तव कायस्थ खबर से कहते है बिहार की एक लोकप्रिय कायस्थ विधायक के साथ बीजेपी ने अन्याय किया है क्या इसका वह पुरजोर विरोध नहीं करेंगे ! पूरा कायस्थ समाज रश्मि वर्मा के साथ है और बीजेपी से यह मांग करता है की वह एक बार पुनः विचार करके रश्मि वर्मा दी टिकट दे क्योंकि बीजेपी को बिहार में बुरे वक़्त में अपना सीट निकाल कर रश्मि वर्मा दी ने सहारा दिया था
रश्मि वर्मा ने कायस्थ खबर को बताया की पिछले १ साल मे जिस तरह से उन्होंने कमीशन खोरी को बंद करवाया उससे भाजपा मे ही उनके विरोधी खड़े हो गये है और उन्हें इस बात का अंदेशा था की उन जैसी इमानदार और सामजिक कार्य करने वालो की अब पार्टी मे जरुरत नहीं है I उन्होंने इस पर भी आश्चर्य व्यक्त किया की आखिर बीजेपी ने क्या सोच कर जरनल सीट पर बैकवर्ड प्रत्याशी को टिकट दिया है I गौर्ताब है की उनके बदले जिन रेनू कुमारी को टिकट दिया गया है वो पहले नितीश कुमार के JD(u) मे थी और हाल मे ही बीजेपी मे शामिल हुई है I
कायस्थ खबर खुद भी बिहार चुनाव मे कायस्थ प्रत्याशियो की स्थिति पर नजर रखे हुए है I सामाजिक आंकलन के अनुसार इन सब बातों का बीजेपी को बिहार मे काफी नुक्सान उठाना पढ़ सकता है I
कायस्थ खबर पहले ही आपको बता चूका है की इस बार सभी प्रमुख कायस्थ संगठनो की रणनिति यही रहेगी की की उनकी वोट के लिए पहली पसंद वो पार्टी होगी जो कायस्थ समाज को उनके क्षेत्र मे टिकट डे रही होगी इस हिसाब से बीजेपी के लिए कम से कम ३५ सीटो पर कायस्थ प्रभाव नुकसान दायक भी साबित हो सकता है