बिहार मे राजनैतिक समीकरण से कायस्थ समाज हताश
बिहार की राजनीती मे टिकटों के साफ़ होते जाने के साथ ही ये भी तय हो गया है , की कायस्थ नेताओं ने कितने भी कायस्थ समागम , महाकुम्भ या बुद्धिजीवियों के सम्मलेन किये हो मगर ज़मीनी तोर पर सच्चाई अभी उतनी सुंदर नहीं है जितनी दिखाई दे रही थी I चाहे वो भाजपा हो या महागठबंधन मे शामिल राजद , कांग्रेस या जनता दल (यू) सभी ने एक सिरे से कायस्थ लाबी को नकार दिया है
लगभग सभी दलो के अब तक जारी सीटो को अगर जाती के आधार पर देखे तो कायस्थ समाज को भाजपा ने १५३ मे से 3 सीट और महागठबंधन मे २०० मे से 2 सीटो पर ही कायस्थ प्रत्याशी घोषित हुए है I
जहाँ कायस्थ समाज पिछले दिनों हुए सम्मेलनों से उत्साहित होकर इसे राजनातिक दलों पर अपना दबाब पैदा करने की बात कह रहा था वहां अब पहले से रहे टिकट भी काटने की नौबत आ गयी है I भाजपा ने इसी गणित के चलते नरकटियागंज से कायस्थ प्रत्याशी रश्मि वर्मा का टिकट काट दिया
मजेदार बात ये है की कायस्थ समाज से सभी नेता इस बारे मे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है , और इसे कायस्थ समाज मे योग्य प्रत्याशियो की कमी होना मान कर चुप है I गौरतलब है की काफी समय पहले कायस्थ खबर ने महागठबंधन के एक कद्दावर कायस्थ नेता से जब यही सवाल पूछा था तब भी उन्होंने कायस्थों से योग्य नेता ना होने की बात कह कर अपनी बात ख़तम कर दी थी
बहराल कायस्थ समाज अब ये सोच रहा है की आखिर इन बदली परिस्थतियो मे उसे क्या करना चाह्यी I कई कायस्थ संगठन जहाँ अब सिर्फ कायस्थ उम्मीदवार को ही वोट देने की बात कर रहे है वही कुछ लोग अब कायस्थ बहुल इलाको मे कायस्थ प्रत्याशी ना होने पर NOTA का बटन दबाने की भी सलाह दे रहे है
बिहार , झारखंड के कायस्थ चिन्तक श्री MBB सिन्हा कहते है कायस्थो को यह समझाना है कि रैल्ली,प्रदर्शन,नारेबाजी,झंडा,आंदोलन में सडको पर निकले।पॉकेट में हाँथ डालकर चने खाने का ज़माना बित गया। जो डरेगा वो मरेगा और जो लड़ेगा वो चढ़ेगा। उन्ही की बात को आगे बढ़ाते हुए युवा नेता अभिषेक कुमार कहते है की मोतिहारी में कायस्थो की बहुमत है फिर भी बीजेपी ने टिकट obc को दिया जहा पे सभापति कायस्थ है वार्ड मेंबर 28 है कायस्थ फिर भी बीजेपी ने कायस्थो का बहिस्कार किया
गाजियाबाद से प्रसिद् कायस्थ नेता श्री वी पी श्रीवास्तव के अनुसार कायस्थों में से किसी सपूत को तो आगे आना होगा जो इन पुरातन हो चुके कायस्थ नेताओं की चरव्यूह को तोड़ कर बाहर निकले और कायस्थों की वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी का नेतृत्व कर सके । अब हम सभी कायस्थों को किसी की चाटुकारिता करना छोड़ना पड़ेगा तभी कायस्थ समाज का भला होगा ।
कायस्थ खबर ने अभी तक भाजपा के टिकट का जातीवार विश्लेषण किया है भाजपा का कायस्थ प्रेम और विश्वाश आप इस सूची मे देख सकते है
जाती -उम्मीदवार
राजपूत – 30
यादव – 22
अनुसूचित जाति – 21
वैश्य – 19
भूमिहार – 18
ब्राह्मण – 14
अतिपिछड़ा – 14
कुशवाहा – 6
कुर्मी – 3
कायस्थ – 3
मुस्लिम – 2
एसटी – 1