अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रोहतक का वार्षिकोत्सव कल, होगी लाल बहादुर शास्त्री की मौत की जांच की मांग
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रोहतक का वार्षिकोत्सव 2 अक्तूबर को रोहतक मे होगा जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं I इस अध्यक्ष डा हर्ष कुलश्रेष्ठ के अनुसार इस बार इसमें रोहतक के अल्वा कई राज्यों से प्रतिनिधि शिरकत करने आ रहे है I जिनमे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक ए सी भटनागर मुख्य वक्ता होंगे I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव अरविन्द श्रीवास्तव एवं भारतीय कार्यर्स्थ सेना के सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ विशिस्ट अथिथि के रूप मे उपस्थित रहंगे I
डा हर्ष ने कायस्थ खबर को ये भी बताया की इस बार कार्यक्रम के मुख्य अथिति भिवानी डा साकेत कुमार होंगे I इस बार कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की म्रत्यु के रहस्यों से पर्दा उठाने की मांग को लेकर रहेगा I
इस अवसर पर बैठक मे मुकेश सक्सेना, राजदीप कुलश्रेष्ठ, जितेन्द्र सिन्हा , सम्राज सक्सेना , मोनिका , रेखा भटनागर , रमा भटनागर , विनोद निगम , रुक्मणि , रश्मि कुलश्रेष्ठ , विजय सिन्हा , अंशु सक्सेना , संतोष सिन्हा , गुंजन , चंचल, राकेश समेत कई चित्रांश बंधू उपस्थित थे