एक्जिट पोल : आखिर जातिगत विश्लेषण मे किधर गया कायस्थ समाज ?
चुनाव के अंतिम चरण के साथ ही सभी टीवी चैनलों पर एक्जिट पोल आने शुरू हो गये है I कुछ एक्जिट पोल जहाँ महागठबंधन को १२५ -१३५ तक सीटे देते नजर आ रहे है तो न्यूज़ २४ - चाणक्य का एक्जिट पोल बीजेपी को १५५ सीटो के साथ स्पस्ट बहुमत दिलाता नजर आ रहा है I चूँकि पिछले कई चुनावों मे न्यूज़ २४ - चाणक्य का एक्जिट पोल सबसे प्रभावी रहा इसलिए कायस्थ खबर भी उसे मानने मे कोई इनकार नहीं करता है इसके साथ ही बिहार के जातिगत वोटिंग के खेल मे जब चाणक्य ने अपनी लिस्ट दी तो उस पर हमारा चौंकना स्वाभाविक लगा
कायस्थ खबर ने न्यूज़ २४ - चाणक्य के जातिगत विश्लेषण को जब ध्यान से देखा तो उसमे बाकी सब जातियां तो दिखाई दी मगर कायस्थ कहीं दिखाई नहीं दिए I ऐसे मे बिहार मे लगभग 4% की जातीय आबादी वाले कायस्थ समाज को इगोने करना कायस्थ खबर को ना तो समझ आया और ना ही हम ये तय कर पा रहे हैं की क्या इस एक्जिट पोल मे कायस्थ समाज की राय ली ही नहीं गयी है
न्यूज़ २४ और चाणक्य दोनों को ही इस जातिगत विश्लेषण पर अपनी स्तिथि साफ़ करनी होगी की क्या उन्होंने 4% की आबादी वाले कायस्थ समाज को इस सर्वे मे शामिल ही नहीं किया या फिर किसी विशेष रणनीति के तहत उनका नाम इस सर्वे की जातीय संरचना मे नहीं दिखाया गया I
कायस्थ समाज को ऐसे इग्नोर करने को लेकर पूछे गये सवाल पर बीजेपी से राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा रोष प्रकट करते हुए कहते है की कायस्थों को राजनीती और पत्रकारिता दोनों ने ही इग्नोर किया है , जिसके जिम्मेदार हमारे समाज के बड़े नेता भी है कायस्थ बिहार मे भूमिहारो से ज्यदा ही है और कई जगह पर मिलकर वोट भी करते है I मगर इसके बाबजूद भी समाज मे कायस्थ समाज को वो पहचान नहीं मिल पाती है क्योंकि जब समय होता है तब हम अपनी एकता को दिखा नहीं पाते है I इसीलिए चाहे बीजेपी हो या ने पार्टी सब कायस्थों को टिकट देने के समय इग्नोर कर देते है और टीवी चैनेल जातीय गणनाओं मे इग्नोर कर देते है उन्होंने समाज का आह्वाह किया की ऐसी घटनाओं पर तीव्र प्रतिक्रिया जब तक कायस्थ समाज नहीं देगा तब तक स्थिति नहीं सुधरेगी
सार्वप्र्देशिक कायस्थ संस्था के वेद आशीष श्रीवास्तव कहते है एक समान राय ले कर अभियान बनाये आपस में टिका टिप्पणी करके इस बात को विराम नही देना है वो इस पर अपने अंदाज मे कहते है
कायस्थ वोट को कर गये गोल।
फर्जी चेनल और एग्जिट पोल।।
परिणाम के पहले ही फूल गये।
कायस्थ वोटर को भूल गये।।
कायस्थ खबर चाणक्य और न्यूज़ २४ दोनों के प्रतिनिधिओ से बात करने की कोशिश कर रहा है जल्द ही उनका सन्देश आप तक पहुंचाएंगे
महोदय आप से नम्र निवेदन है की new 24 or chanaky से मिल क्र बात की जाये की आखिर कायस्थो को नज़र अंदाज करने का क्या कारन हैँ।