कायस्थ वाहिनी ने सिंगापुर मे संगत और पंगत अंतररास्ट्रीय मनाया, आर के सिन्हा बने मुख्य अतिथि
कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा द्वारा शुरू किया गया मिशन संगत और पंगत अब विदेशी धरती पर भी अपनी खुशबु बिखेरने की और आगे बढ़ गया है I इसी श्रंखला मे सिंगापुर में कायस्थ वाहिनी सिंगापुर द्वारा संगत और पंगत अंतररास्ट्रीय का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा रहे।
कायस्थ वाहिनी द्वारा आयोजित इस संगत और पंगत की अध्यक्षता डा0 दिनेश निगम जी की । कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पूजन एवम् आरती से प्रारम्भ हुआ उसके उपरांत दिनेश निगम जी ने आर के सिन्हा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
आर के सिन्हा ने अपने संबोधन के दौरान बहुत से विषयों पर चर्चा करते हुए सिंगापुर में निवास कर रहे कायस्थों से अपील करते हुए कहा की समाज को और नेताओं की आवश्यकता नहीं है, सेवा कार्य करने वालों की सख़्त आवश्यकता है। मैं एक सेवक की भूमिका में हूँ और मैनें यह भी स्पष्ट करता हूँ कि मैंने सिर्फ़ पाँच क्षेत्र चुने हैं-
१) मेधावी और ग़रीब कायस्थ छात्र- छात्राओं को स्कालरशिप ,
२) ग़रीब और अक्षम चित्रांशों की बीमारी में मदद,
३) ग़रीब बेटियों का दहेज रहित/सामूहिक विवाह में मदद,
४) बेरोज़गार बेटी/ बेटों की नौकरी दिलाने में मदद या स्वरोज़गारपरक कार्यों में हर प्रकार की सहायता और
५) किसी भी पीड़ित कायस्थ की प्रशासनिक मदद।
उन्होंने बताया की इन्ही पाँचो बिन्दुओं पर मैं व्यक्तिगत रूप से तो पिछले ४५ वर्षों से काम कर रहा हूँ ।
इसके बाद सामूहिक पंगत का आयोजन किया गया जिसमे आये हुए सभी कायस्थ परिवारों ने एक साथ भाई भोज किया I कार्यक्रम की समाप्ति पर अध्यछ डा0 दिनेश निगम द्वारा आर के सिन्हा को शाल एवम् स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।