नॉएडा मे कायस्थ युवक युवती परिचय सम्मलेन ने मचाई धूम 300 प्रतिभागियों ने लिया भाग
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रष्ट नॉएडा द्वारा आयोजित विवाह योग्य कायस्थ युवक युवती परिचय सम्मलेन मे उमड़ी भीड़ ने आयोजको की ख़ुशी को बढ़ा दिया I नॉएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र मे आयोजित इस निशुल्क वैवाहिक सम्मलेन के लिए दिल्ली एन सी आर के विवाह योग्य युव युवतियों के परिवार जन आये थे I
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजन श्रीवास्तव ने कहा की उनकी सोच ऐसे कार्यक्रमों के जरिये समाज के योग्य बच्चो के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है I ताकि आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी मे लोग एक ही जगह पर अपनी पसंद के योग्य वर या वधु की तलाश पूरी कर सके I
इसके निशुल्क किये जाने के लिए भी राजन ने कायस्थ खबर को बताया की बहुत सारे लोगो ऐसे कार्यक्रमों मे पंजीकरण फीस को रख कर इसको हर महीने करने लगे है जिससे ये सेवा ना होकर उनके लिए वयवसाय हो गया है और जिसके चलते ऐसे लोगो की प्रासंगिकता ख़त्म हो गयी है I हम पिछले 3 सालो से इसे निशुल्क ही करते आ रहे है , और नॉएडा मे इसके लिए हमें बेह्टर रिस्पांस भी मिल रहा है
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रष्ट के सचिव आर एन श्रीवास्तव ने सभा के कार्यो के बारे मे बताते हुए कहा की सभा समाज के लिए ऐसे ही और भी कार्यक्रम अपनी सहयोगी संस्थाओं श्री नारायण सेवा संस्थान और ॐ विश्रांति सेवा मिशन के साथ मिलकर करती रहती है जिनमे पिछले दिनों हुए दिवाली मिलन , श्री चित्रगुप्त पूजा और डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित भजन संध्या प्रमुख है
कार्यक्रम का आरम्भ नॉएडा की प्रसिद नृत्यांगना ज्योति श्रीवास्तव एवं समाजसेविका ज्योति सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया , इस अवसर पर , पारंपरिक तोर पर होने वाले सम्मेलनों से ये एक अलग प्रयास था और इसके लिए राजन श्रीवास्तव बधाई के पात्र है I क्योंकि ये निशुल्क है और सामूहिक विवाह जैसा आप्शन भी पूछता है और इसके लिए इच्छुक प्रतिभागियो का सामहिक विवाह कराने की घोषणा भी करता है इनके अलावा अभाकाम के संरक्षक ए सी भटनागर , एम् जी भटनागर , डी के सक्सेना , प्रकाश कुमार , आनंद सक्सेना , मनोज श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव , एन इ ए के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर श्रीवास्तव, प्रसिद मंच संचालक और शहर की आवाज़ करुणेश शर्मा समेत कई प्रसिद कायस्थ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे