जरुर पढ़े : उम्मीद जगाने मे असफल रहा कानपुर का कार्यक्रम - दावो को लेकर उठे सवालकानपुर कायस्थ वाहनी के पवन सक्सेना ने भगवान् चित्रगुप्त के अपमान को मुद्दा बनाते हुए कहा की समस्त कायस्थ वाहनी इसका विरोध पुरे देश मे करेगी I हालांकि कायस्थ खबर को इस विवाद को लेकर अभी तक आयोजको से कोई स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त हुआ है मगर वहां शामिल लोगो ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया की शायद पंकज जी वहां मंच पर स्थान ना मिलने से नाराज थे क्योंकि उनके अलावा बाकी विशिष्ट अथिति मंचासीन थे शायद इसीलिए उन्होने इन बातो को उठाया I कायस्थ खबर दोनों ही पक्षों के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है पर चूँकि विवाद समाज मे आया है इसलिए उसको समाज के सामने ला रहा है बाकी फैसला समाज को करना है की क्या सही है और क्या गलत
विवादों का समागम : बीच कार्यक्रम कानपुर सम्मलेन से गये पंकज भैया
अपनी घोषणा के बाद से ही विवादों मे रहा कानपुर के सम्मलेन मे कोई विवाद ना हो इसकी उम्मीद भी कम ही थी और इसकी कमी पूरी की गाजे बाजे के साथ आये विशिष्ट अथिति और कायस्थ वाहनी के प्रमुख पंकज भैया ने I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ पंकज भैया ने कार्यक्रम मे मंच से ही भगवान् चित्रगुप्त की स्तुति और आरती को लेकर सवाल उठाये और नाराज हो कर बीच कार्यक्रम से ही चले गये I मंच संचालक उन्हें रोकते रह गये मगर शायद ना तो पंकज जी तो रुकना था और ना ही वो रुके I
शाम को कायस्थ खबर से हुई बात मे पंकज भैया ने आयोजको पर आरोप लगाया की उन्होंने दीप प्रज्वलन के समय बुलाये लोगो के जुटे भगवान् चित्रगुप्त के सामने नहीं उतरवाए इसलिए वो व्यथित थे और उस आरती और स्तुति को लेकर भी उन्हें बहुत बुरा लगा I इसलिए वो इस कार्यक्रम के बीच से ही चले गये I