रोहतक में जाटो ने सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति भी तोड़ी , कायस्थ समाज ने जताया रोष
रोहतक | जाट आंदलन के तांडव के बाद अब जब शान्ति हुई है तो उसके निशाँ दिखाई देने शुरू हो गये है I उपद्रवियो ने मानसरोवर पार्क के नजदीक स्थित सुभाष चौक पर लगी नेताजी सुभाष चंद बोस की मूर्ति को भी उन्होंने नहीं बख्शा। चौक के भीतर घुस मूर्ति को कई जगह से नुकसान पहुंचाया गया।
इस पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगो ने रोष जताया है और प्रशाशन से इसको ठीक कराने की मांग की है , साथ ही दोषियों पर कार्यवाही की भी मांग की है , रोहतक से राकेश भटनागर कहते है की सवाल ये उठता है कि क्या इसी दिन के लिए सुभाष चन्द्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा का नारा बुलंद किया था? हम अपने जीवन में जिस स्वतंत्रता का आनंद उठा रहे हैं, उसके प्रति हमारे अंदर कृतज्ञता की भावना समाप्त हो चुकी है। जिन महान हस्तियों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन की आहुति दी, हमारे भीतर उनके प्रति भी कृतज्ञता का अभाव है।