राजपा की मांग को आर के सिन्हा ने किया खारिज , बोले मै इन सबके लिए नहीं मन की शांति के लिए समाज सेवा करता हूँ
कायस्थ समाज में आजकल कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा रहा है I पिछले दिनों आगरा में शाटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन को राष्टपति बनाए जाने का मुद्दा क्या उछाल दिया प्याले में तूफ़ान आ गया है I इसको लेकर जहाँ समाज में कुछ लोग इसके लिए जहाँ शत्रुघ्न सिन्हा को बधाई देने लगे तो कुछ उनकी आलोचना भी करने लगे
इसी क्रम में आज राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज कृष्ण श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के सर्वमान्य नेता और राज्यसभा सांसद को लेकर बीजेपी से उन्हें २०१६ में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने की मांग कर डाली I मनोज श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को भेजे अपने आडियो सन्देश में साफ़ साफ़ आर के सिन्हा को राष्टपति के लिए उपयुक्त उम्मीदवाद बताया
कायस्थ खबर ने इस खबर के लिए जब आर के सिन्हा से उनका वर्जन जानना चाहा तो उन्होंने अपने को इन सब बातों से अलग रखने को कहा उन्होंने बताया की वो इस सर्वोच्च पद के लिए अपने को उपयुक्त नहीं मानते है I उन्होंने जोर देते हुए कहा की वो इन सबके लिए नहीं मन की शांति के लिए समाज सेवा करते है और समाज में सेवा को करते रहना चाहते है