
राजस्थान में अभाकम के सभी ग्रुप एक होंगे ? प्रयास में लगी युवा टीम
राजस्थान में किस तरह से बंटी हुई अखिल भातीय महासभा को एक किया जाए इसके लिए प्रयास जारी है जिसके लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान के प्रदेश महामन्त्री मधुकर सक्सेना. एके सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष मुख्य शाखा (सारंग ग्रुप) से युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन माथुर, ललित सक्सेना प्रदेश प्रभारी (विश्वमोहन ग्रुप ) की एक बैठक हुई Iअभाकाम राजस्थान सूत्रों की माने तो इस बैठक से एक जरिये अभाकाम समेत बाकी संगठनो को एक ही सभा के अंदर लाने का प्रयास किये जाने पर बात हुई जिससे सम्पूर्ण राजस्थान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का एक संघठन मजबूत किया जा सके I जल्द ही इस सिलसिले में इसको लेकर एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके घोषणा भी की जाने की संभावना हैराजस्थान में होने वाले इस प्रयास को अगर सफलता मिली तो इसे इसके बाद केंद्रीय राष्टीय विवाद के निस्तारण की उम्मीद की जा सकती है और भविष्य में कोर्ट विवाद जो भी पक्ष जीतेगा उसमे सम्पूर्ण राजस्थान की कार्य कारिणी वैधानिक चुनाव प्रक्रिया से बनाई जायेगी Iहालांकि इसके होने में अभी समय है और कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन ऐसी कोशिशो से राजस्थान के कायस्थ समाज में ख़ुशी की लहर चल रही है सभी एक ही बात कह रहे है की अगर ये हो गया तो अभाकाम का सुनहरा दौर फिर से शुरू होगा और कायस्थ फिर एक राजनैतिक ताकत बन कर उभरेंगे
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

एक सार्थक प्रयास जो आगे जाकर समाज के लिए लाभकारी साबित होगा ।