Home » सुचना » निधन » पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ. माथुर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की ,शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्थगित

पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ. माथुर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की ,शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्थगित

भोपाल/ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अंतर्गत भोपाल जिले की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का दिनांक 5 अप्रैल 2015 को नेवरी मंदिर में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कायस्थ महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल कायस्थ महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ. विजय माथुर के निधन के कारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि दिनांक 5 अप्रैल को डाॅ. विजय माथुर की तेरहवीं पूजन का कार्यक्रम होना है। अतः शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आगामी किसी दिनांक में संपन्न कराया जायेगा, जिसका निर्णय कायस्थ महासभा की आगामी बैठक में लिया जायेगा। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री कैलाष नारायण सारंग ने डाॅ. विजय माथुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक कत्र्तव्यनिष्ठ एवं सामाजिक रूप से जागरूक इंसान थे। उन्होनें भोपाल में कायस्थ समाज को एकजुट करनें में अपना अहम योगदान दिया। भोपाल से सांसद श्री आलोक संजर ने डाॅ. माथुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कायस्थ समाज नें एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डाॅ. माथुर को खो दिया है, उनकी क्षति कायस्थ समाज के लिए अपूरणीय रहेगी। नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विष्वास सारंग ने डा. विजय माथुर को याद करते हुए कहा कि डाॅ. माथुर ने भोपाल में कायस्थ समाज को नई दिषा देने का काम किया है, उन्होनें संपूर्ण जीवन समाज के विकास के लिए अर्पित कर दिया है, उनके निधन से समाज में आई रिक्तता को भर पाना असंभव है। डाॅ. विजय माथुर के निधन पर श्रीमती शीला भटनागर, जय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, ब्रजेष श्रीवास्तव, सुरेष श्रीवास्तव, श्रीमती अंजलि खरे, अभय प्रधान, सुनील श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, नरेन्द्र सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, श्री ओपी श्रीवास्तव, श्री एसके खरे एवं श्री आरपी श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, श्री विजेन्द्र श्रीवास्तव, श्री कमलेष सक्सैना और श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव, उमाषंकर श्रीवास्तव एवं सत्येन्द्र खरे सहित समाज के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर