अखबार में लीवर कैंसर से पीड़ित कायस्थ की खबर पढ़कर आर के सिन्हा ने लिए संज्ञान , जयपुर के ललित सक्सेना को सारी जानकारी के लिए सौंपा कार्यभार
आर के सिन्हा यु तो कायस्थ समाज के लिए अनवरत बिना थके सेवा भाव से काम करते रहते है लेकिन इन सब के बाबजूद वो समाज के गरीब और बीमार लोगो की खबरों तक को ध्यान से देखते है I जिसका उदाहरण आज देखने को मिला I जब वो अपने लगातार तीन कार्यक्रमों के बीच में भी पत्रिका नामक अखबार की खबर पर चिंतित हो उठे जिसमे एक बीमार कायस्थ लीवर कैसर की परेशानी और उसके खर्च को वहां ना कर पाने की चलते परेशान था
ज़रूर पढ़े :इलाज खर्च 16 लाख, तनख्वाह सिर्फ नौ हजार- पीड़ित कायस्थ को है समाज और सरकार से मदद की दरकार
कायस्थ खबर ने भी इस खबर को सुबह पत्रिका से साभार प्रकाशित किया था लेकिन सिन्हा इतनी जल्दी उस पर एक्शन लेंगे उसकी उम्मीद हमें भी नहीं थी I उन्होंने खबर के संज्ञान में आते ही जयपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश प्रभारी ललित सक्सेना को फ़ोन किया और उनसे इसके बारे में सभी ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा ताकि वो स्वयम इस मामले में हस्तक्षेप कर उस बीमार कायस्थ बंधू के लिए समुचित सरकारी मदद का प्रबंध कर सके
कायस्थ खबर राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के इस जज्बे को सलाम करता है