Home » मुख्य समाचार » कायस्थों की आपसी फुट पर कवि वेद प्रकाश का तमाचा, बोले तुम खुद १५ -१६ साल बाद जगे हो

कायस्थों की आपसी फुट पर कवि वेद प्रकाश का तमाचा, बोले तुम खुद १५ -१६ साल बाद जगे हो

कायस्थ समाज में पिछले कुछ दिनों से हो रहे नाटक का राज आखिर आज खुल ही गया I आखिर कार वो राज भी सामने आ गया कि आखिर क्यूँ कुछ न्यूज़ पोर्टल और कायस्थ ग्रुप कवि वेद प्रकाश के लिए लाबिंग करने में लगे थे I कायस्थ समाज के इन लोगो ने उक्त कवि को अपने कायस्थ समाज के व्हाट्स अप्प ग्रुप में शामिल करके ही उसको दिखाया की कैसे एक कायस्थ दुसरे कायस्थ की टांग खीचता है , कैसे कायस्थ समाज अपने स्वार्थ हेतु भगवान् चित्रगुप्त के अपमान पर भी एक ना हो सके और इसी का परिणाम है की आज उस कवि ने उस विशेष ग्रुप में कायस्थ समाज को तमाचा मारते हुए व्यंग कसा . ज़रूर पढ़े विवाद की वजह  : ABP news के कवि सम्मलेन में भगवान् चित्रगुप्त को गाली पर उबला कायस्थ समाज , कल दर्ज होंगे मुकदमे कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कवि वेद प्रकाश ने कहा -
भाई लोगो आप कलम के पुजारी कब से बहकावे में आने लगे , ये कविता १५ साल पुरानी है , टीवी चैनलों और यु ट्यूब पर भी रही , २४ को abp news सवेरे और शाम को ये प्रोग दिखाता है देर रात तक किसी की भावनाए नहीं भड़कती , अचानक सुबह से भावनाए भड़कनि शुरू होती है आपको समझा गया तो आप समझ गये मेरे भाई लोगो अगर मैं कमजोर मानसिकता या मौके का लाभ उठाने वाला प्राणी होता तो सौ बार इस विवाद को खुद फैला देता पर अन्त्वोग्त्वा मैं अंतिम रूप से सिर्फ एक इंसान हूँ आपको बुरा लगा मैं आपके साथ हूँ (कोई दूसरा होता तो वो पचास सिटिंग किसी भी चैनेल  पर मांगता ) भाई लोगो हास्य में स्वाग के स्टार देवताओं के अलावा किनको याद करता आपके समाज के कई लोगो ने मेरी बात को समझा है पर हद तो तब हो गई की हर फोन से ये आवाज आने लगी ये हमारे प्रेसिडेंट है इनसे माफ़ी मांगिये ये हमारे सचिव है इनसे माफ़ी मांगिये ये हमारे फलां है अरे भाई लोगो तुम खुद १५ सालो बाद जगे हो वो भी सुनयोजित वाट्स एप पर आम मुझे समूचा पढ़ लीजिये अगर कभी किसी की पक्षधरता की हो तो यार लोगो ऐसा ना करो मैं इंसान हूँ और आप लोगो के बीच से हूँ हाँ नेता होता तो जेब से पैसे देकर अपने पुतले फूंकवाता
ज़रूर पढ़े :भगवान् चित्रगुप्त के अपमान मुद्दे पर आपसी विद्वेष और टांग खिचाई में उलझे कायस्थ समाज को आर के सिन्हा की फटकार  aa01d684-34d2-479b-9c35-ed0b2b0bebf6 abea63b4-8503-4af5-ba3b-638b40dca119  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*