कायस्थवाणी न्यूज़ पोर्टल की रीलांचिंग आज
पिछले कुछ महीनो से बंद कायस्थ न्यूज़ पोर्टल कायस्थ वाणी एक बार फिर से कायस्थ समाज के लोगो की खबरे लेकर आने को तैयार है I कायस्थवाणी के मनैज्निंग डाइरेक्टर अरविन्द श्रीवास्तव ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया की आपकी अपनी कायस्थवाणी पोर्टल न्यूज पुनः नये कलेवर में आप सब की आवाज, आप सब की समाज के लिए आपकी सोच को वाणी देने के आपकी सेवा के लिए तैयार है। कुछ टेक्नीकल समस्याओं के कारन आपकी कायस्थवाणी 02 माह तक आपकी सेवा में अनुपस्थित रही इसके लिए मैं अपने समाज से क्षमा प्रार्थी हूँ।गौरतलब है की अरविन्द लखनऊ से संचालित कायस्थ समाज की कही जाने वाली एक पार्टी से रास्ट्रीय सचिव के तोर पर जुड़े है Iऔर इसे आगामी यूपी चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति के तोर पर भी देखा जाता है उन्होंने आगे कहा मेरा मानना है कि समाज के धनाढ्य नेताओं को तो तमाम प्लेटफार्म हैं अपने कार्यों, और अपनी सोच को समाज के बीच प्रचारित करने के लिए, परन्तु मैं आपकी अपनी कायस्थवाणी को समाज के उन समर्पित आम कायस्थ क्रांतिकारियों के लिए समर्पित करता हूँ। जो दिन रात समाज के लिए धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक सहित सभी क्षेत्रों में अपने कायस्थ समाज को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। अगर इस कायस्थवाणी पोर्टल से इन समाज के सच्चे सिपाहियों का सम्मान कर सका तो मैं अपने आपको और मेरा जीवन धन्य मानूँगा।कायस्थखबर इस कायस्थ न्यूज़ पोर्टल के पुन लांच होने पर बधाई देता है और उम्मीद करता है की कायस्थ समाज इससे लाभान्वित होगा I कायस्थ खबर इसी के साथ ये भी उम्मीद करता है की कायस्थ न्यूज़ ने नाम से घोषित न्यूज़ पोर्टल भी जल्द ही समाज हित में पुन लांच होगा I गौरतलब है की ६ महीने पहले बड़े जोर शोर से मनीष श्रीवास्तव द्वारा लांच ये पोर्टल भी कभी लांच से आगे नहीं बढ़ सका , ऐसे में कायस्थ समाज भी महीनो से इसके कायस्थ हित में कार्य करने की राह देख रहा है