अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने यूपी चुनाव में इच्छुक संभावित कायस्थ प्रत्याशियों से उनका विवरण माँगा
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने यूपी चुनाव में इच्छुक संभावित कायस्थ प्रत्याशियों से उनका विवरण माँगा है I इसकी जानकारी आज अभाकाम के राष्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने सोशल मीडिया में एक ब्यान जारी करके कहा I कुलश्रेष्ठ के अनुसार
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से प्राप्त निर्देश के क्रम में अवगत कराना है कि महासभा के द्वारा 17 अप्रैल को सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार लक्ष्य 2017 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा निर्वाचन में कायस्थ समाज की भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के क्रम में राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश में स्थापित क्षेत्रीय राजनेतिक पार्टियों के साथ जारी वार्ता व संपर्क के क्रम में उत्तर प्रदेश की विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों से सम्भावित प्रत्याशियों से विवरण आमंत्रित हैं ।
चित्रांश समाज के भाई, बहन जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं या इक्षुक हैं वे अपना व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण विवरण उस क्षेत्र में कायस्थ समाज की वोटर संख्या , सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में आपका विगत कार्य अनुभव आदि विवरण यथाशीघ्र राष्ट्रीय अध्यक्ष या महामंत्री के आवासीय पते पर भेज सकते हैं ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में राजनैतिक पार्टियों के साथ संपर्क व प्रयास जारी है, की जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कायस्थ समाज का वोट निर्णायक स्तिथि में है या चुनाव को प्रभावित करसकने की स्तिथि में है वहा महासभा का प्रयास अपने समाज केलिये टिकिट प्राप्त करना है ।
हम प्रयास कर रहे हैं, कितनी सफलता मिलपायेगी यह सभी के सहयोग और समय पर निर्भर करेगा ।
इसे कोई भरोसा या आश्वासन न समझा जाय । महासभा समाज हित मेँ प्रयासरत है ।
डा आशीष पारिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष्
बंगला न. 10 कैंट, फतेहगढ़
जिला - फरुखाबाद
विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ
राष्ट्रीय महामंत्री
1/658/5, सुहगनगर
फ़िरोज़ाबाद