सिंगापुर में हुए संगत पंगत के बाद क्रेडिट को लेकर उठे विवाद के बीच आर के सिन्हा ने इन सब आरोपों को बेबुनियाद बताया है I उन्होंने एक संगठन विशेष के प्रमुख द्वारा संगत पंगत के अंतरराष्ट्रीय संयोजक पर उक्त संगठन को तोड़ने के आरोपों पर हँसते हुए कहा की संगत पंगत देश और विदेश में लोगो को जोड़ने के लिए है ना की तोड़ने के लिए Iगौरतलब है की संगत पगत सिंगापुर की खबर एक न्यूज़ पोर्टल में छपने के बाद एक संगठन विशेष के लोगो ने इसके अंतर्राष्ट्रीय संयोजक पर विभिन्न गंभीर आरोप लगाए I जिसके बाद कायस्थ खबर ने इस प्रकरण में शामिल सभी लोगो के वर्जन लेने की कोशिश की I हालांकि संयोजक जानकारी ना होने की बात कह कर बाद में प्रतिक्रया देने को कह कर बचते दिखे I बाद में उन्होंने कायस्थ खबर का फोन नहीं उठाया I
लेकिन आर के सिन्हा ने इस मामले में खुल कर कहा की संगत पंगत के सिंगापुर संयोजक दिनेश निगम उक्त संगठन के भी संयोजक है I सिन्हा ने साफ़ करते हुए कहा की आज तक सिगापुर में आयोजित हुए किसी भी संगत पंगत का खर्च उक्त संगठन ने नहीं उठाया है I हर बार इसके लिए सिंगापुर में उनके जानकार लोगो ने ही ज़िम्मेदारी उठाई है I इस बार भी वहां के एक पुलिस अधिकारी ने ये सब इंतजाम किये है I हाँ उनको दिए जाने वाले स्मरति चिह्न इत्यादि में संगठन शामिल हुआ हो ये संभव है Iसिन्हा ने संगठन के आरोपों को नकारते हुए कहा की संगत पंगत में उक्त संगठन के ही लोग नहीं बल्कि और भी लोग आते है I चूँकि दिनेश दोनों ही जगह जुड़े है और संगत पंगत लगभग २ या ३ महीने में ही आयोजित होता है तो ऐसे में संगत पगत में आये लोगो को वो जरुर अपने उस संगठन में जोड़ते है जिसमे हमें कभी कोई आपति नहीं रही है Iउन्होंने कहा की संगत पगत पर आरोप लगाने की जगह ऐसे लोग खुद काम करें I उन्होंने कहा की पुरे कार्यक्रम में संगत पंगत के अंतरराष्ट्रीय संयोजक की तो छोड़े खुदे उनक संगठन के दिनेश निगम ने भी उनके संगठन और उनके प्रमुख का नाम नहीं लिया तो ऐसे में ऐसे विवादों का कोई कारण नहीं समझ आता हैइधर कायस्थ खबर से एक बातचीत में दिनेश निगम ने अपने नाम से छपी एक टिप्पड़ी को अपना मानने से इनकार कर दिया उन्होंने कायस्थ खबर से कहा
आपसे अनुरोध है कि आप लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें । जिसके बाद इस मामले में ये नया सवाल उठ गया है की क्या कोई और उनके नाम से कमेन्ट कर दिया है

अपडेट : कायस्थ खबर में खबर छपने के बाद संगत पंगत के अंतरराष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने ऐसे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है की सिन्हा साहब ने इस विवाद में उक्त संगठन प्रमुख के सभी सवालों का जबाब दे दिया है ऐसे में उनका कुछ भी कहना अब बाकी नहीं रह जाता है I
हालांकि उन्होंने कहा की पिछले दिनों कानपुर में हुये कार्यक्रम में सिन्हा साहब की उपस्थिति में जिस तरह ये संगठन प्रमुख सबके बीच से अपना भाषण दे कर चले गये थे वो एक तरह से सिन्हा साहब का अपमान था और उन्होंने ये बात ज़रूर चर्चा के दौरान कही थी और आगे भी कहते रहेंगे I
आप की राय
आप की राय