
संगत पंगत का आलोचकों को करारा जबाब, रोटरी क्लब ने सबसे ज्यदा ब्लड डोनेशन के लिए संगत पंगत मेडिकल टीम को किया सम्मानित
कायस्थ खबर ब्यूरो नॉएडा I नॉएडा में रोटरी क्लब के एक भव्य समारोह में रोटरी क्लब नॉएडा ने नॉएडा में सबसे ज्यदा ब्लड डोनेशन के लिए संगत पंगत मेडिकल टीम को सम्मानित किया I इस अवसर पर संगत पंगत की और से इसके मेडिकल विंग की डा रेनू वर्मा , डा अतुल वर्मा और संजय श्रीवास्तव नाटी उपस्थिति थे Iरोटरी क्लब के सतीश सिंघल ने संगत पंगत को धन्यवाद देते हुए कहा की संगत पंगत ने ब्लड डोनेशन के रोटरी क्लब के इनडोर ब्लड डोनेशन के रिकार्ड को तोड़ दिया है ये अब तक का सबसे बड़ा कैम्प साबित हुआ है Iसंगत पंगत मेडिकल विंग की तरफ से डा रेनू वर्मा ने इसे कायस्थ समाज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया उन्होंने कायस्थ खबर को बताया की राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के नेतृत्व में वो आने वाले महीनो में पुरे देश में १० ऐसे ही ब्लड डोनेशन कैम्प करने जा रही है Iज़रूर पढ़े : नॉएडा में रक्तदान शिविर की सफलता से आर के सिन्हा उत्साहित , बोले पुरे देश में संगत पंगत द्वारा ऐसे ही रक्त दान शिविरों का आयोजन करेंगे गौरतलब है की इस कैम्प के बाद संगत पंगत को लेकर उन आलोचकों को जबाब मिल गया होगा जिन्होंने इसमें कायस्थों की संख्या को लेकर सवाल उठाये थे I संगत पंगत की और से इसके मेडिकल विंग के संजय श्रीवास्तव नाटी ने ऐसे आलोचकों की आलोचना को इग्नोर किये जाने की बात करते हुए कहा की ये अवार्ड उनके सवालो के जबाब है I उन्होंने राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के आदर्शो से सीख लेते हुआ ऐसे लोगो को आलोचना की जगह साथ मिलकर या समाज के लिए ऐसे कार्यक्रम करने का सुझाव दिया Iज़रूर पढ़े :31 जुलाई को एक बार फिर कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद : नॉएडा में देश भर से राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक कायस्थ होंगे फिर से समाज के सवालों के आईने में
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

संगत-पंगत ये कोई दल या संगठन नहीं ये तो एक सेवा का मंच व विचार धारा हैं , हमारा उद्धेश किसी को ऊंचा-निचा दिखाना भी नहीं हैं । आप सब भी इस सेवा कार्य मे जुड़े _/\_ रक्त-दान शिविर भी जारी रहेंगा । जय चित्रगुप्त , जय चित्रांश !!