कायस्थ खबर पड़ताल : कायस्थ संगठनो के जॉब दिलाने के दावे कितने सतही कितने ढोंगी
रविवार का दिन है और कायस्थ समाज का युवा आज जॉब संगठनो को लेकर सवाल उठा रहा है I क्योंकि बेरोजगारी आज सर्व समाज के साथ साथ कायस्थ समाज की भी एक बड़ी समस्या है I लेकिन इसी समस्या का उपयोग छदम समाज सेवी अपने फायदे के लिए करने में लगे है I कितने ही संगठनो ने इसके लिए जॉब पोर्टल खोल कर युवाओं को जॉब देने के बड़े बड़े दावे कर कायस्थ समाज के लोगो की भावनाओं का दोहन करने का काम किया हुआ है I
ग्रेटर नॉएडा के एक कायस्थ समाज सेवी कहती है की कायस्थ समाज के लोगो को जॉब दिलाने को बड़े जोर शोर से वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस में शुरू की गयी वेबसाइट के संचालक से जब उन्होंने अपने पति के जाबलेस होने पर हेल्प मांगी तो उन्होंने कहा की हम बड़े पदों को लेकर जॉब नहीं दिला पाते है I
वही इसी वेबसाइट में अपने और कई लोगो के रिज्यूमे भिजवा चुके समाज सेवी दीपक श्रीवास्तव इन सबको फ्राड बताते हुए कहते है की इनके चलते मेरा तो कायस्थ समाज सेवियों से ही विशवास उठ गया I मेरे बेरोजगार होने के समय ऐसे किसी संगठन ने मेरी मदद नहीं की वही सोशल मीडिया पर सक्रीय आलोक श्रीवास्तव कहते है जॉब की उम्मीद दिखाना बहुत दुखद होता है क्योंकि लोग इसे सच मान लेते है और जब वह जॉब की बात करते है तो पता चलता है यह झूठा है तो यह पल उनके लिए पीड़ा दायक होता है
ऐसे में कायस्थ खबर इस बड़े मुद्दे को लेकर नॉएडा में 31 जुलाई को होने वाले कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद में भी एक चर्चा करवाने जा रहा है , जिसके लिए कई बिजनेसमेन और समाज सेवियों के बीच इन समस्या पर उनके विचार मांगे जायेंगे साथ ही ऐसे संगठनो को कैसे बेनकाब किया जाए उस पर भी लोगो से राय लिए जायेंगे
अगर आप लोगो के पास भी इस मुद्दे पर कोई सवाल है या आप इस कार्यक्रम में भाग लेकर सवाल करना चाहते है तो अपनी सीट बुक करने के लिए कायस्थ खबर से संपर्क कर सकते है