कायस्थ महापंचायत : शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नेताओं से कायस्थों को क्या मिला ? आशु भटनागर
यूपी में कायस्थ महापंचायत होने जा रही है उसी में कुछ अफवाहे ऐसी भी है की कन्हैया कुमार जैसे देशद्रोही के पक्ष में बोलने वाले विवादित कायस्थ नेता शत्रुघन सिन्हा को भी इसमें बुलाया जाए I अब ऐसे में यूपी के कायस्थ समाज का सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिर शत्रुघ्न सिन्हा ने कायस्थों के लिए किया ही क्या है ?
शत्रुघ्न सिन्हा को मैंने पटना और बड़ोदा के २ कार्यक्रमों में भाग लेते सूना है जिसमे वो कायस्थ समाज का विकास कैसे हो या उसके लिए कुछ करने की जगह गुटखा या तम्बाखू विरोधी प्रचार करते नजर आये I ऐसे में लोगो ने एक ही बात कही की कायस्थ समाज में तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थो के सेवन करने वाले लोग ही नहीं तो सामाजिक कार्यक्रम में ऐसे भाषणों का क्या मतलब ?
JNU केस में देशद्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार की रिहाई से शत्रुघ्न सिन्हा हुए थे खुश
शत्रुघ्न सिन्हा देश विरोधी नारों के आरोपी छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह कन्हैया को जमानत दिए जाने से खुश हैं। पटना साहिब के सांसद सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट किया, "कन्हैया को जमानत मिलने की खुशी है।"
बाद में मशहूर कायस्थ कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई और उसके बाद के भाषण की तारीफ करने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि कन्हैया कुमार की तारीफ करते समय शत्रुघ्न सिन्हा ने पी रखी थी।
आतंकी याकूब मेनन की फांसी का विरोध किये थे शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा उन कुछ नामचीन हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने आतंकी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ राष्ट्रपति के सामने पेश एक मर्सी पिटीशन पर साइन किए थे। मर्सी पिटीशन पर शत्रुघ्न द्वारा साइन किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर काम किया है। मैं सोचता हूं कि बीजेपी के किसी मेंबर को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
समाज से दुरी बना कर रखते है शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा सारी जिंदगी अपने विवादित सेलिब्रिटी स्टेटस को ही जीते रहे है I और शायद एक दशक से ज्यदा से पटना के सांसद होने के बाबजूद शायद ही कायस्थों के कार्यक्रमों में कभी दिखाई देते हो I एक कायस्थ सासंद के तोर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कायस्थ समाज का क्या भला किया है इसका कोई प्रमाण कायस्थ खबर को नहीं मिला
पटना में लग चुके है गुमशुदा होने के पोस्टर
पटना में कायस्थ समाज की तो छोड़े सर्व समाज के लिए भी शत्रुघ्न सिन्हा कभी कोई कार्य करते नहीं दिखे है गौरतलब है की पटना में लगे एक पोस्टर में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को 'गुमशुदा बताया जा चुका है '. सिर्फ फ़िल्मी स्टार स्टेटस के बलबूते अपनी राजनीती चमकाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को कभी कायस्थ समाज के हित में कोई कार्यक्रम , योजना बनाते या चलाते नहीं देखा गया है I
ऐसे में बड़ा सवाल ये है की क्या आखिर ऐसे शख्स को जो सिर्फ सेलिब्रिटी स्टेटस को जीना जानता हो , समाज के कार्यक्रम में बुलाना समाज को मजबूती देगा या नहीं ?
आशु भटनागर