पारिया या ऐ के श्रीवास्तव गुट – आज २० अक्तूबर को क्या अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का फैसला हाई कोर्ट में हो पायेगा ?
आखिर कार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अधिकार और असली होने के दावे को लेकर फैसला होने की तारीख आज आ ही गयी है I अगर कोर्ट में आज केस लग गया और पारिया गुट/ak श्रीवास्तव गुट के वकील उपस्थित हो गए तो इस केस पर आज फैसला आ जाएगा I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ पिछले १ साल से भी ज्यदा समय से ये केस ऐसे ही डेट आगे खिसका कर ही चल रहा है I
ज़रूर पढ़े : कानाफूसी : चौबे जी छब्बे बन्ने चले थे दूबे जी बन गए
AK श्रीवास्तव गुट के वकील टीपी सिंह पहले भी कायस्थ खबर को बता चुके है की जिस दिन ये मामला कोर्ट में लग जाएगा उसी दिन इसका फैसला हो जायेया I ऐसे में पारिया गुट को लेकर पिछले दिनों उठे विवादों पर भी लोगो की निगाहें फिर से उठ गयी है I क्योंकि फैसला चाहे जो भी हो अनंत होना तो चुनाव ही है I लेकिन सच , झूठ और षड्यंत्र के इस केस की सच्चाई भी इसी फैसले से कायस्थ समाज के सामने आयेगी की आखिर सही कौन था I
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अधिकार को लेकर मचे महाभारत के इस खेल में कायस्थ खबर लगातार इस पर नजर रख रहा है और कल के कोर्ट के निर्णय पर भी जल्द ही सूचित करेगा