इलाहबाद में भगवान चित्रगुप्त पूजा में गैर कायस्थ नेताओं को प्राथिमकता देने पर फूटा टीपी सिंह का आक्रोश, मंच से ही इस परिपाटी को बदलने की दी सलाह
कायस्थ खबर ब्यूरो इलाहबाद I इलाहबाद में भगवान चित्रगुप्त पूजा में गैर कायस्थ नेताओं को प्राथिमकता देने पर इलाहबाद के वरिष्ठ वकील और कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह का दर्द मंच पर ही छलक पड़ा I उन्होंने मंच से ही इस कार्यक्रमों को आयोजको को इस परिपाटी को बदलने की दी सलाह दी , उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पिछली बार बुलाये भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष केशव मौर्य के बुलाने पर पूछा की पूछिये केशव मौर्य से अब की वो कितने टिकट कायस्थों को भाजपा में दिला रहे है I उन्होंने ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में कायस्थ नेताओं को तरजीह देने की बात की ताकि कायस्थ नेताओं का कद बड़ा हो सके I
क्षेत्रीय विधायक सईद अहमद ने बांटे प्रतिभावान छात्रो को पुरूस्कार
इससे पहले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर क्षेत्रीय विधायक सईद अहमद कार्यक्रम में शामिल हुए , उसके बाद उन्होंने कायस्थ समाज के प्रतिभावान बच्चो को पुरूस्कार बाटे I मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सईद अहमद ने अपने भाषण में अध्यक्ष डा सरोज बिसारिया को बड़ा साहित्यकार बताया और उन्हें सम्मान दिलाने की सिफारिश की बात कही I
डा देवी प्रसाद कुंवर ने आरोपों को किया खारिज
कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह के आरोपों पर कायस्थ खबर से बात करते हुए श्री चित्रगुप्त परिवार के अध्यक्ष डा देवी प्रसाद कुंवर ने कहा की हमने इस पूजा के जरिये भगवान् चित्रगुप्त को सर्व समाज का भगवान् और सर्व समाज में एकता लाने का काम किया है I उन्होंने आरोप लगाने वालो पर कायस्थ समाज की नेतागिरी करने के आरोप भी लगाए I उन्होंने कायस्थ पाठशाला के राघवेन्द्र सिंह के भाषण को उनके जबाब में दोहराया जिसमे राघवेन्द्र सिंह ने कहा की लोग चुनाव मे हारने पर उसे व्यक्तिगत हार बना लेते है जबकि उन्हें अगली बार चुनाव की प्रतीक्षा करनी चाह्यी
कार्यक्रम में डा के पी श्रीवास्तव , राघवेन्द्र सिंह , टीपी सिंह , श्री चित्रगुप्त परिवार के महासचिव राहुल बिसारिया भी उपस्थित थे I