ज़रूर पढ़े :खुशखबरी : डा राकेश सिन्हा की लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी पूरी, २१ दिन तक रहेंगे ओब्जेर्वेशन में, सर्जरी के पैसे अगले १५ दिन में पुरे देने होंगे, डोनेशन के लिए आगे आये लोगरांची से कायस्थ चिन्तक mbb सिन्हा ने इस पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा दिए गए दान तभी तक दान होता है, जबतक वह गुप्त/ अविवादित रहता है।जितना हो सका आप सबने मदद की। बहुत अच्छी बात है। पर इस तरह के विवाद का मतलब है, सबके अपने-अपने स्वार्थ है। दान देने वाले कुछ नहीं कह रहे पर मैसेज करनेवाले उन दानियों का अपमान ही कर रहे हैं, जिन्होंने एक अच्छे कारण के लिए सहायता की। आप सब सभी पक्ष इस पर चुप्पी साध लें तो समाज पर बहुत बड़ी कृपा होगी। जय श्री चित्रगुप्त। -महथा। कायस्थ खबर एक बार फिर से लोगो से अपील करता है की बेवजह क्रेडिट को लेकर सोशल मीडिया में भ्रम ना फैलाए अभी भी मरीज को २.५ लाख रूपए की और ज़रूरत है अगर संभव हो तो सब साथ में आकर डा सिन्हा की मदद करे I
सोशल मीडिया पर विवेक बाड्मेरी की झूठी स्टोरी पर उठे सवाल,नहीं पहुंचे अभी तक दावे के मुताबिक़ ८० हजार, कहाँ है वो किरण के ८०हजार देने की स्लिप ? कायस्थ खबर की लोगो से अपील , भ्रम ना फैलाए सेवा में साथ आये
कायस्थ खबर ब्यूरो I कायस्थ खबर में छपी डा राकेश सिन्हा की खबर पर कायस्थ खबर पर अनर्गल आरोप लगाने वाले विवेक बाड्मेरी की स्टोरी पर सवाल उठने लगे है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ जिस लड़की किरण के नाम से ८० हजार रूपए देने के दावे किये गए वो अभी तक नहीं पहुंची है I ऐसे में अब विवेक को किरण सांगवान को लेकर कही अपनी कहानी को सच करने के लिए उसका ८० हजार रूपए देने के सबूत देने का दबाब बन गया है
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार वो महिला सर्जरी वाले दिन शाम को वहां पहुंची थी और डा सिन्हा की पत्नी से मिली और लगभग ४०-५० हजार की मदद देने की बात कही I लेकिन अभी खबर लिखने तक भी ऐसी कोई मदद ज़रूरतमंद तक नहीं पहुंची लेकिन उसकी और से ८० हजार की मदद के दावे राजस्थान के विवेक बाड्मेरी ने कर दिये और कायस्थ खबर उसके बारे में ना लिखने को सीधा टार्गेट किया I
डा राकेश सिन्हा की सर्जरी से जुडी डा रेनू वर्मा और संजय श्रीवास्तव नाटी ने भी विवेक बाड्मेरी के दावो को उसी समय नकार दिया था और उसके कहे अनुसार की "आर के सिन्हा के निर्देश" जैसे शब्दों पर भी आपत्ति की थी I संजय ने कहा की हम समाज सेवा , सहज भाव से करते है और उसके लिए निर्देश /आदेश जैसी कोई बातें ना तो होती है और ना ही होनी चाह्यी I