बधाई : दिल्ली पुलिस कमिश्नर चित्रांश आलोक वर्मा होंगे नए सीबीआई डायरेक्टर
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा सीबीआई के नए डायरेक्टर होंगे। प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई डायरेक्टर पद के लिए वर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वर्मा दो साल तक सीबीआई चीफ रहेंगे। वह अनिल सिन्हा की जगह लेंगे। वर्मा के अलावा तीन और आईपीएस अफसर सीबीआई डायरेक्टर पद की दौड़ में शामिल थे, जिनमें वर्मा सबसे वरिष्ठ थे।
सीबीआई डायरेक्टर पद की दौड़ में वर्मा के अलावा सशस्त्र सीमा बल की डायरेक्टर अर्चना रामासुंदरम, गृह मंत्रालय के स्पेशल सेक्रटरी रूपक कुमार दत्ता और महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर भी शामिल थे। वर्मा इससे पहले कभी सीबीआई का हिस्सा नहीं रहे I
आलोक कुमार वर्मा के बारे में बता दें कि वर्मा अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा ने फरवरी, 2016 को दिल्ली पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली थी. 59 वर्षीय वर्मा दिल्ली पुलिस, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, मिजोरम और आईबी में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त बनने से पहले वह तिहाड़ जेल के महानिदेशक थे
पीएम मोदी की अध्यक्षता में सिलेक्शन पैनल की मीटिंग में वर्मा के नाम पर आम सहमति नहीं बन सकी थी। सिलेक्शन पैनल में प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे. एस. खेहड़ शामिल थे। खड़गे ने वर्मा के नाम पर यह कहकर आपत्ति जताई थी कि उन्होंने इससे पहले कभी सीबीआई में काम नहीं किया है, लेकिन सरकार ने इस आपत्ति को तरजीह नहीं दी।
कायस्थ समाज ने इन पर ख़ुशी जाहिर की I सोशल मीडिया में इसको लेकर कायस्थ समाज में बधाइयो का सिलसिला शुरू हो गया है I दिल्ली में abkm के राष्ट्रीय सचिव अरविन्द श्रीवास्तव , कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव , abkm की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डा ज्योति श्रीवास्तव और कायस्थ खबर के आशु भटनागर समेत कई कायस्थ नेताओं ने आलोक वर्मा को उनके नए पद की ज़िम्मेदारी की शुभकामनाये दी
Kayastho ko rojgaronmukhi margdarshan kare