बनारस कैंट का मुकाबला : अनिल श्रीवास्तव बनाम सौरभ श्रीवास्तव, राजनैतिक दल कोई भी जीते, जीतेगा तो एक कायस्थ ही
कायस्थ खबर डेस्क I बनारस कैंट सीट बीजेपी और समाजवादी -कांग्रेस गठबंधन के लिए चाहे जितनी महत्वपूर्ण हो लेकिन एक बात तो तय है की यहाँ विजयी एक कायस्थ प्रत्याशी ही होगा I इस सीट पर हुए रोचक हुए मुकाबले में दोनों ही पक्षों से कायस्थ प्रत्याशी मैदान में है I बीजेपी ने जहा पूर्व विधायक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव /ज्योत्स्ना श्रीवास्तव के सुपुत्र सौरभ श्रीवास्तव पर दांव लगाया है वहीं समाजवादी -कांग्रेस गठबंधन ने अनिल श्रीवास्तव पर दांव लगाया है (हालांकि सपा से एक और दावेदार रीबू श्रीवास्तव भी कायस्थ ही थी , गठबन्धन के दबाब में उन्होंने टिकट वापस ले लिया था )
कायस्थ समाज में कायस्थ प्रत्याशी को ही वोट देने वालो के बीच भी इस सीट को लेकर बड़ी असमंजस की स्थिति हो गयी है , कोई भी ये तय नहीं कर पा रहा है की आखिर खुले तोर पर किसको समर्थन दें I ऐसे में इस रोचक समीकरन पर नजर रखने वालो का कहना है की सीट पर अनिल श्रीवास्तव के जीतने के आसार बढ़ रहे है , कई बार हारें के कारण अनिल को इस बार लोगो की सहानभूति का भी फायदा मिल रहा है वहीं मुस्लिम वोटो का ना बटना भी उनके पक्ष में जाएगा I बड़ी बात ये है की इस सीट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के बसपा से कोई उम्मीदवार भी मैदान में नहीं है I
ऐसे में सीधे मुकाबले में भाजपा के प्रत्याशी सौरभ के जीतने की संभावना मोदी की रैली के बाद आये सैलाब में हो जाए तो कोई बात नहीं अन्यथा अनिल श्रीवास्तव के मुकाबले सौरभ की स्थिति कमज़ोर ही है I लेकिन राजनैतिक हलको में एक ही बात कही जा रही है की तिक दल कोई भी जीते, जीतेगा तो एक कायस्थ ही I
विज्ञापन : कायस्थ खबर के महासर्वे में अपने पसंद के कायस्थ नेता को वोट करने के लिए नीचे दी लिस्ट में उनके नाम के आगे बटन को सेलेक्ट करके वोट दें I ये महासर्वे १५ मार्च तक चल रहा है , आप अपने प्रत्याशी के समर्थन में कितने भी वोट डाल सकते है और और भी लोगो से भी डलवा सकते है
[yop_poll id="15"]