गौरतलब है की राजस्थान में २ साल पहले अक्तूबर में भी ओम माथुर को मुख्य मंत्री बनाए जाने के पोस्टर लग चुके है I तब भी इस बात पर बहुत विवाद हुआ था लेकिन यूपी चुनावों में प्रभारी पद का हवाला देते हुए ओम माथुर ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए अपने होने की सभी खबरों को नकार दिया था लेकिन यूपी चनावो में बीजेपी की ज़बरदस्त वापसी की खबरों के चलते एक बार फिर से राजस्थान बीजेपी में सुगबुगाहट शुरू होने से ये संकेत जा रहे है की वसुंधरा राजे क्या राजस्थान में सरकार विरोधी ऐसी खबरों को फिर से गलत साबित करेंगी या इस बार उनके विरोधी कामयाब हो जायेंगे Iज़रूर पढ़े : बाड़मेर मे ओम माथुर को राजस्थान का सी एम् बनाने के पोस्टर लगे
बड़ी खबर : यूपी चुनावों के परिणाम तय करेंगे राजस्थान में वसुंधरा का भविष्य, होली के बाद हो सकते हैं ओम माथुर राजस्थान के नए सी एम्
कायस्थ खबर ब्यूरो I यूपी चुनावों के परिणाम यूपी ही नहीं राजस्थान का भी नया मुख्यमंत्री तय करने जा रहे है I राजस्थान बीजेपी से आ रहे संकेतो की माने तो उत्तर प्रदेश चुनावों में बीजेपी से प्रभारी रहे ओम माथुर को उनकी मेहनत का फल मिलने ही वाला है I सूत्रों की माने तो बीजेपी द्वारा कराये गये इंटरनल सर्वे में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है और बीजेपी आलाकमान यूपी चुनावों में ओम माथुर के कार्यो से बहुत खुश है I
उत्तर प्रदेश चुनावों में रिजल्ट के साथ ही राजस्थान की राजनीती भी गर्म हो जायेंगी I बीजेपी से आने वाली आफ द रिकार्ड खबरों की माने तो दोनों राज्यों में नए मुख्यमंत्री एक ही दिन भी शपथ ले सकते है I ऐसे में जयपुर समेत राजस्थान में ओम माथुर में समर्थको में उत्साह का मोहोल है I