कायस्थखबर व्यूरो I कई दशको तक संगीत के दीवानों के दिलो पर राज करने वाली सुरों की मल्लिका आशा भोसले के गाये गीतों को जब दिल्ली की मशहर पार्श्वगायिका अनुजा सिन्हा ने अपने अंदाज से गाया तो कमानी ऑडिटोरियम मैं बैठे दर्शको को भाव विभोर कर दिया I
जी हां मौका था डीएमएस आरोही के २ साल पुरे होने का और इसके लिए डीएमएस आरोही और सखा के सयुंक्त प्रयास से कमानी सभागार मैं आशा भोसले के गीतों के लिए आयोजित कार्यक्रम मैं डीएमएस के पंकज माथुर , अनुजा सिन्हा , प्रतिभा अस्थाना, राकेश काला , कपिल तिवारी और महेन्द्र शर्मा ने अपने अंदाज से लगातार ३ घंटे तक श्रोताओं का दिल जीत लिया I कार्यक्रम की शुरूआत अनुजा सिन्हा ने "प्यार करने वाले प्यार करते है शान से " गाकर की इसके बाद आशा-किशोर के खुल्लम खुला प्यार करेंगे हम दोनों जैसे गीतों मैं अनुजा के साथ पंकज माथुर और राकेश काला ने मन मोह लिया I संगीत संयोजन डो रे मी बैंड का रहा I कार्यक्रम का संचालन सतपाल नारंग ने अपने मशहूर अंदाज मैं किया I कायस्थ खबर इस कार्यक्रम से मीडिया पार्टनर के तोर पर जुड़ा था
कार्यक्रम मैं गुज़रे ज़माने के दूरदर्शन के एंकर दीपक वोहरा , सखा के अमरजीत कोहली भी पहुंचे I इसके बाद २०१४ के सखा अवार्ड भी दिए गये I इसी के साथ निर्माता निर्देशक येसुदास की आने वाली फिल्म "जस्ट३० मिनट " का प्रोमो भी रिलीज किया गया I