यूपी में मिले प्रचंड जीत से आर के सिन्हा व् ओम माथुर पर बीजेपी का विस्वास बढ़ा – अलोक श्रीवास्तव
कायस्थ खबर डेस्क /अलोक श्रीवास्तव I समाजसेवी,सांसद,और कायस्थ रत्न आर के सिन्हा का इस बार असर बीजेपी में दिखा जिस कारण कायस्थों को कुछ सीट भी मिली और सिन्हा को बीजेपी ने प्रचार के लिए भी उतारा ।यह पहला अवसर था कि कायस्थ समाज के प्रति बीजेपी को इतना सोचना हुआ और बाद में सम्मान देना पड़ा ।
वही दूसरे कायस्थ व् बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर की दूरदर्शिता व् सोशल इंजिनीरिंग कमाल की साबित हुई जिन्होंने भारतीय समाज में सबसे जिम्मेदार कायस्थ समाज में पार्टी का विस्वाश जगाया,यह सीट का बटवारा बीजेपी ने बहुत हो सोच समझ कर किया है और उम्मीद के अनुसार बीजेपी की सरकार यूपी में बनी ।
बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग और क्षेत्र में सामजस्य बैठा कर सीट का बितरण किया है !अभी तक जितने सीट बाटे गए वह सभी बीजेपी ने जीते है ।
बीजेपी के चाणक्य अमित शाह का कुशल नेतृत्व व् निर्णय ने यूपी में विजय का इतिहास लिख दिया ।
अमित शाह के हर दाव के आगे सभी विपक्षी पस्त हो गए ।
आर के सिन्हा खुद में एक बड़े ब्रांड है जो समाज के बेहतरी के लिए लगातार मेहनत कर रहे है आर के सिन्हा का सगत पंगत काफी सराहा जा रहा है यह कार्यक्रम बहुत सफल हो रहा है।
आर के सिन्हा जी उर्जावान व् कर्मठ इंसान है जो उम्र के इस ढलान पर भी समाज के हर जरुरत पर हर जगह मौजूद है उनसे जितना हो सकता है वह कर रहे है अब समाज की जिम्मेदारी है की वह भी अपना योगदान समाज के लिए दे ।
पुरे भारत में आर के सिन्हा को छोड़ दिया जाये तो कोई भी कायस्थ नेता व् संगठन अपना असर समाज पर छोड़ने में नाकाम है इसके पीछे के कारण को हमे समझना होगा और सवाल करना होगा की ऐसा क्यों है ।।
इतने के बावजूद कायस्थ समाज उपेक्षित है और हमे अपने एकजुटता पर ध्यान देना होगा ।।
समाज में खुद को बड़ा नेता कहने वालों की कमी नही है पर जरूरत यह नेता कहा छिप गए यह पता नही है ।नॉएडा ,गाजियाबाद व् पक्षिम उत्तर प्रदेश में भारी कायस्थ जन संख्या है फिर भी इनकी कोई पूछ नही है सोचिये क्यों ।
अब वक्त आ गया है जब आर के सिन्हा जैसे कायस्थ रत्न ले साथ हमे मिलकर उनका राह मजबूत करना है और समाज को ऊँचाई पर पहुचाना है ।