कायस्थ युवान के स्वप्निल ने कायस्थ वाहनी के संजय श्रीवास्तव के झूठ और षड्यंत्र का किया खुलासा
कायस्थ खबर ब्यूरो I नवनिर्मित युवा संगठन को आये हुए भले ही २ दिन ही हुए है लेकिन इसके आने के साथ ही पुराने संगठनों के नेताओं के चेहरों के नकाब उतरने लगे है I कायस्थ खबर को भेजी जानकारी में कायस्थयुवान के राष्ट्रीय संयोजक कवि स्वप्निल ने कायस्थ समाज के ऐसे नेताओं से अपील की कोई कायस्थयुवान को तोड़ने या बदनाम करने की कोशिश ना करे।
उन्होंने कायस्थवाहनी के पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव(पुणे) पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा कि संजय ने समाज को कायस्थयुवान के परामर्श मण्डल में शामिल धीरेंद्र श्रीवास्तव को लेकर मुझे दिग्भ्रमित करने का काम किया है। संजय ने सभी जगह झूठ बोलते हुए पहले तो ये कहा कि धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कायस्थयुवान को अपनी पहल बताई परन्तु बाद में संयुक्त रूप से जब दोनों लोगों की वार्ता कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिये कराई गई तो वे अपनी बात पर अडिग ना रह सके।
स्वप्निल की माने तो कल उन्हें किसी पटल पर संजय श्रीवास्तव द्वारा कठपुतली कहा गया था जिसके बाद स्वप्निल ने उन्हें करारा जवाब देने की ठानी तथा खरी खोटी सुनाने से भी परहेज नही किया।
कायस्थयुवान को लेकर स्वप्निल ने सभी संगठनों के नेताओं को चेतावनी दी है उन्हें विवादित ना बनाया जाए तथा उनकी टीम को तोड़ने का प्रयास भी ना किया जाए। उन्होंने धीरेंद्र को अपना बड़ा भाई और डॉ ज्योति श्रीवास्तव को माँ कहते हुए यह स्पष्ट भी किया कि परामर्श मण्डल भंग नही हुआ है तथा इन दोनों की जगह को कायस्थयुवान या मेरे ह्रदय से किसी भी षड्यंत्र के द्वारा नही मिटाया जा सकता।