भगवान् चित्रगुप्त जयंती कल (२ मई ) को , देश भर में हो रहे है समारोह
कायस्थ खबर डेस्क I गंगा सप्तमी को होने वाली भगवान् चित्रगुप्त जयंती कल २ मई को होगी I इसे लेकर पिछले हफ्ते भर से देश के कई हिस्सों में कायस्थ समाज कार्यक्रम , पूजा आयोजित कर रहे है I इसी क्रम में आज इलाहबाद झूसी में संस्था "जय चित्रांश कल्याण समिति " के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त पार्क में आयोजित भगवान श्री चित्रगुप्त कथा,सुन्दरकाण्ड पाठ एवम भण्डारा आयोजन किया गया है कार्यक्रम को इलाहबाद की ११ कायस्थ महिलाए आयोजित कर रही है
कार्यक्रम में हेल्थ मिनिस्टर और कायस्थ नेता सिद्दार्थ नाथ सिंह भी शामिल होंगे I कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक ने इन महिलाओं के कदम को सराहनीय बताते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया I उन्होंने कहा की खास बात यह है कि यह इनमें अधिकॉश महिलाये डा० ज्योती श्रीवास्तवा जी नीत "सखी संगिनी-सतत प्रयास" समूह की सदस्याये है।
हमें याद करना चाहिये कि गत दिनों "सखी संगिनी" के प्रयास से ही देवभूमि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में प्रथमत:भगवान श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुयी थी। इसी मई में पुनः भगवान श्री चित्रगुप्त की तीन प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
वही सुरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा भेजी गयी जानकारी के मुताबिक़ इलाहबाद झूसी में ही कल २ मई को भगवान् चित्रगुप्त जयंती पर एक विशां समारोह भी आयोजित किया जा रहा है I कार्ड की प्रति नीचे संलग्न है I