विशाल शोभायात्रा के साथ देहरादून में भगवान श्री चित्रगुप्त की दो प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई
कायस्थ खबर ब्यूरो I संगत पंगत के आयोजन के साथ ही इस बार डा ज्योति श्रीवास्तव ने देहरादून में एक साथ दो मंदिरों में भगवान् चित्रगुप्त की प्रतिमाओं की स्थापना करवा कर शहर ही वरन पुरे प्रदेश में समाज का नाम रोशन किया I
देश भर के १० प्रदेशो से आये श्रद्धालुओं के बीच महामंडलेश्वर श्री चिदानंद सरस्वती जी के मार्गदर्शन में माननीय श्री आर के सिन्हा जी के संरक्षण में देहरादून का पावन आयोजन पूर्ण हुआ। ३ दिन तक चले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अब देहरादून में भगवान् चित्रगुप्त ३ मंदिरों में विराजमान हो गए है
गौरतलब है की राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने हमेशा कहा है की अगर किसी को भी अपने मंदिर में भगवान् चित्रगुप्त की प्रतिमा की स्थापन करने का मन हो तो वो भगवान् चित्रगुप्त की मूर्ति अपनी तरफ से देंगे I ये मूर्ति पटना स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर की हुबहू नक़ल है I
इस अवसर पर कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्यवयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव, कायस्थयुवान के स्वप्निल श्रीवास्तव, लखनऊ से संगत पंगत संज्योजक मनोज लाल , नॉएडा से कायस्थ खबर के आशु भटनागर , पटना से आदि मंदिर के सुदामा श्रीवास्तव , दैनिक समर्पण निधि के अरविन्द सिन्हा , राजस्थान की डा योगिता सक्सेना , गाज़ियाबाद के एच एस खरे समेत कई लोग मौजूद रहे