परस्पर माल्यार्पण कर स्वागत करने की परम्परा एवं अनावश्यक मन्चीय स्वागत उद्बबोधन को समाप्त करने की "कायस्थवृन्द" द्वारा 12 अप्रैल को निर्धारित परम्परा के अनुरूप उपस्थित अतिथि"कायस्थप्रतिनिधियो" का प्रभु के चरणो से प्राप्त रोली एवं अक्षत से तिलक लगाकर एवं सभागार मे सीटिंग व्यवस्था क्रमश : "कमला प्रसाद सोसायटी अाफ इण्डस्ट्रियस फैमिलीज" के श्रीमती रतन श्रीवास्तव (अध्यक्षा) एव श्री राजेश श्रीवास्तव(महासचिव) ने किया।संगोष्ठी मे सर्वसम्मति से जीवित एवम् सक्रिय कायस्थ संस्थाओ के मध्य विभिन्न कार्य जैसे राजनीतिक सहभागिता,राजनीतिक चेतना,वैवाहिक समस्या,बेरोजगारी,उद्यमिता विकास इत्यादि के लिये रूचि रखने वाले विभिन्न कायस्थ संगठनों को सहयोग करने का प्रस्ताव पारित किया गया।यह भी पारित किया गया कि व्यवहारिक जमीनी एकता के साथ सोशल मीडिया पर भी कार्य मे तेजी लायी जाये।इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त परिवार झूसी के पूर्व मुख्य संरक्षक एवं कायस्थ संत श्री एन०के०श्रीवास्तव, कायस्थ पाठशाला के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री रतन खरे,प्रख्यात ट्रेड यूनियन लीडर श्री अखिलेश श्रीवास्तव,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री श्री योगेन्द्र नारायण,स्वामी विवेकानन्द समिति के अध्यक्ष श्री अार०पी०अस्थाना,नीलकमल के श्री पवन श्रीवास्तव, के०पी०ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्यगण श्री भानु प्रताप सिंह एवं राजेश श्रीवास्तव इत्यादि ने भी अपने विचार रखे।सर्वश्री देशदीपक श्रीवास्तव, विपुल श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव,गुरू प्रसाद खरे,रंजीत श्रीवास्तव,योगेश श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,संजू सक्सेना,पंकज श्रीवास्तव,दिनेश श्रीवास्तव,अजयश्रीवास्तव,सिद्धेश्वर श्रीवास्तव,रमेश श्रीवास्तव,यतेन्द्र श्रीवास्तव,अर्पित श्रीवास्तव,अनूप सक्सेना,राजेन्द्र श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव,विनय श्रीवास्तव,हरीश श्रीवास्तव,रघुवीर श्रीवास्तव,अनुराधा सक्सेना,गीता श्रीवास्तव,अोम जी श्रीवास्तव,कमलेश श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव ,मयंक श्रीवास्तव,आर०जी०एल० श्रीवास्तव,एवं मनोज श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।आगन्तुको के प्रति विशेष आभार आयोजक संस्था के अध्यक्ष श्री गोविन्द खरे ने प्रकट किया तथा लघु सूचना पर आयोजन की विशेष सफलता के लिये आयोजक संस्था के सर्वश्री मृदुल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव एवं महेन्द्र खरे क्रमशः उपाध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को बहुत-बहुत साधुवाद दिया

जय चित्रांश कल्याण समिति का वार्षिक समारोह संपन्न
कायस्थ लीडर्स ग्रुप "कायस्थवृन्द "द्वारा 12अप्रैल को जय चित्रांश कल्याण समिति का वार्षिक समारोह इलाहाबाद के जार्ज टाउन एसोसियेशन क्लब के सभागार मे दिनांक 10 मई को संपन्न हुआ जिसमे मीरजापुर मे निर्धारित किये गये कायस्थ एकता सम्बन्धी निष्कर्षों के क्रियान्वयन करते हुये "वर्तमान परिवेश मे विभिन्न कायस्थ संगठनो का एक मंच पर आना आवश्यक है " विषयक विचारगोष्ठी आयोजित हुयी।वार्षिक समारोह की अध्यक्षता नेशनल एक्शन कायस्थ कमेटी के इलाहाबाद मे कन्वेनर एवं ख्यातिलब्ध "द्वारिका चिकित्सालय" के प्रबन्धनिदेशक डा०सुशील सिन्हा एवं संचालन श्री आलोक श्रीवास्तव (सलोरी) ने किया। पंकज भइया मुख्य अतिथि रहे । "कायस्थवृन्द" के मुख्य समन्वयक श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने संगोष्ठी मैं विषय प्रवर्तन किया I कार्यक्रम का आरम्भ भगवान श्री चित्रगुप्त को सामूहिक माल्यार्पण,पुष्पार्पण करके किया गया।पूर्व ग्रामप्रधान(झूंसी)प्रत्याशी एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल श्रीवास्तव "प्रापर्टी" के साथ उपस्थित विभिन्न कायस्थ संगठनो के प्रमुखों ने प्रभु श्री चित्रगुप्त की आरती वन्दना एवं वन्दना कर कायस्थ समाज के एकता एवम विकास हेतु आशीष मांगा।