

कायस्थ समाज की प्रगति के लिए श्री चित्रगुप्त फ़ाउंडेशन के मनोज श्रीवास्तव की सलाह
? अगर आप अपने कायस्थ समाज की प्रगति चाहते हो तो नीचे के बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान देवे
----- ? -----
(1) हो सके वहॉ तक ज़रूरतमंद कायस्थ को नौकरी पर रखे !
(2) हो सके वहॉ तक कायस्थ को धंधे में आगे बढ़ने के लिये मदद करो !
(3) हो सके वहॉ तक हरेक सामान की ख़रीद कायस्थ की दुकान से करो !
(4) कार/टेक्सी की ज़रूरत पड़े वहॉ * कायस्थ के वाहन भाड़े पर लो !
(5) कहीं पर कायस्थ समाज में आपसी झगड़े होते हो तो अपने धर्म की जवाबदारी समझकर कायस्थ का मतलब समझाकर आपस में ही मिटाओ,
(6) किसी भी कायस्थ का शोषण होता हो तो निवारण के सहायक बनो !
(7) कायस्थ समाज संगठित रहे ऐसे कार्य करते रहो !
(8) कायस्थ समाज की आपसी होड़ व एक दुसरे की टॉग-खिंचाई बंध करो !
(9) पंथवाद एक तरफ रखकर पहले कायस्थ बनो !
(10) कायस्थ समाज को संगठित रखो !
(11) यही कायस्थ का सच्चा धर्म हैं बाक़ी तप-जप बाद में है !
✌कायस्थ की प्रगति समाज एकता में ही हैं जय श्री चित्रगुप्त भगवान्. ??????आपसी एकता की आशा के साथ आपकामनोज श्रीवास्तव श्री चित्रगुप्त फ़ाउंडेशन फरीदाबाद हरियाणा. ?????
