Home » मुख्य समाचार » जानिये : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की प्रमुख बातें

जानिये : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की प्रमुख बातें

कायस्थ खबर डेस्क I रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर कायस्थ खबर के पास काफी सवाल आ रहे थे I कई लोगो को एक ही नाम से हुए दो संगठनो केक बारे में भ्रम भी था ऐसे में कायस्थ खबर ने क्रमवार  दिल्ली में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में हुई घटनाओं को संकलित किया है I आशा है कायस्थ समाज के सुधि लोगो को जानकारी पसंद आयेगी प्रमुख घटनाएं 
बैठक में सर्वसम्मति से ए के श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा डॉक्टर आशीष पारिया को राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत किया गया इसके अतिरिक्त डॉक्टर शरद सक्सेना को को राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दक्षिण भारत प्रभार श्याम जी सहाय सेवानिवृत्त आईएएस पटना को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी पटना को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जय मंगल प्रसाद श्रीवास्तव मोतिहारी पूर्वी चंपारण को सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति के पद पर मनोनीत किया गया ।
बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए प्रमुख  निर्णय  -
कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से कायस्थ समाज के बालक बालिकाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराना , कायस्थ समाज के विवाह योग्य बालक बालिकाओं के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह आयोजित कर खर्चीली शादियों को हतोत्साहित करना एवं कायस्थ समाज की उपजातियों में शादी विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना । प्रांतीय एवं जिला स्तर पर सदस्यता प्रभारी नियुक्ति करना , बैठकों पर होने वाले ख़र्चों को सीमित करना प्रति वर्ष श्री चित्रगुप्त यमद्वितीया के दिन पूर्ण उत्साह में जोश के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा एवं सामूहिक कलम दवात पूजन कार्यक्रमों का आयोजन करना। बसंत पंचमी के दिन हर जिले में सामूहिक रुप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाए

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सत्र 2012 - 2015 का कार्यकाल जनवरी 2018 में पूर्ण होने वाला है अतः सत्र 2015 - 18 के लिए चुनाव कराने की घोषणा की गई जो दिसंबर के तृतीय सप्ताह तक करना होगा

जिस हेतु तीन चुनाव् अधिकारी नामित किये गए जिनमे संजीव श्रीवास्तव, मुकुल श्रीवास्तव तथा डा. डी. एल. श्रीवास्तव चुनाव संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराएँगे । दिनांक 23 - 24 दिसंबर 2017 को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा राजस्थान में आयोजित किए जाने की घोषणा भी की गई । उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रमेश चंद श्रीवास्तव एवं प्रदेश महामंत्री मंत्री सुशील श्रीवास्तव के द्वारा सदस्यता निर्माण एवं वृद्धि हेतु मिस्ड कॉल अलर्ट सेवा का प्रारंभ करायी गयी अब कोई भी व्यक्ति 01130051299 पर मिस्ड काल करने के उपरान्त प्राप्त एस एम् एस के अनुसार जानकारी देकर कायस्थ समाज के सबसे पुराने अर्थात 129 वर्ष का गौरवशाली इतिहास रखने वाले संघठन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से जुड़ सकता है । मध्यप्रदेश प्रांतीय इकाई के महामंत्री श्री रत्नेश श्रीवास्तव व युवा प्रांतीय अध्यक्ष विशाल महेश सक्सेना द्वारा बताया गया कि इंदौर में कुछ अनाधिकृत लोगों के द्वारा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नाम का अनाधिकृत रूप से प्रयोग किया जा रहा था जिसे लेकर एक बाद माननीय द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 के न्यायालय में विचाराधीन था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रतिवादी गणों, अनाधिकृत रूप से महासभा का नाम प्रयोग कर रहे लोगों को वाद के निराकरण तक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नाम का उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है , जो उन तमाम लोगों केलिये भी सन्देश है जो महासभा के नाम पर कायस्थ समाज में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं ।
बैठक में पास हुआ राजनैतिक प्रस्ताव 
राजनीतिक प्रस्ताव पास करते हुए निर्णय लिया गया की उत्तर प्रदेश में आसन्न नगर निकाय चुनावों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपने समाज के व्यक्ति का समर्थन करेगी चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न खड़ा हो जिस सीट पर एक से अधिक व्यक्ति कायस्थ समाज से होंगे वहां पहले यह प्रयास किया जाएगा कि आपसी सहमति से एक ही व्यक्ति प्रत्याशी हो यदि यह संभव न हो सकेगा तब महासभा उस प्रत्याशी का समर्थन करेगी जिसकी जीतने की संभावनाएं ज्यादा होंगी । इसी अवसर पर पर राष्ट्रीय युवा सचिव अनमोल माथुर द्वारा बताया गया कि जयपुर में शास्त्री चौक पर भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा लगवाए जाने हेतु वह प्रयास कर रहे हैं जिस हेतु ओम जी माथुर सांसद राज्यसभा तथा जयपुर के महापौर ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया है । गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राकेश अशोक मेहता ने बताया कि गुजरात में 37 में से 12 जिलों में जिला इकाइयों का विधिवत संचालन होरहा है शीघ्र ही अन्य जिलों में भी इकाइयों का गठन का सूचना उपलब्ध कराई जायेगी । उन्होंने कहा कि गत् 10 सितंबर को अंजार में विशाल कायस्थ समागम संपन्न हुआ है इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री जी को पहुंचना था लेकिन किसी कारण वस् नहीं पहुँच पाये ।
अन्य बातें  उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रजनी सिन्हा ने कहा कि देहरादून में शीघ्र ही महिला विंग की मीटिंग कर इकाई को मजबूत करेंगे । राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज सक्सेना ने बताया कि वे शीघ्र ही विभिन्न प्रान्तों के लिए अपना भ्रमण कार्यक्रम जारी करा रहे हैं, ताकि युवाओं को अधिक से अधिक भागीदार बनाया जासके । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. मुकेश श्रीवास्तव तथा बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ ने किया , नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. के. श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश श्रीवास्तव, बिहार से प्रियरंजन , झारखंड से डॉक्टर प्रणव कुमार बब्बू , प्रदेश अध्यक्ष गुजरात से राकेश अशोक मेहता, डा. सुशील सिन्हा  इलाहाबाद सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमित, विवेक सक्सेना राष्ट्रीय सचिव युवा , अनमोल माथुर राष्ट्रीय सचिव युवा , हरियाणा से प्रमोद श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष बी एस सक्सेना महामंत्री श्रीमती रजनी सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष महिला हरयाणा, उत्तराखंड से श्रीमती रजनी सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष महिला , दिल्ली से पवन श्रीवास्तव महामंत्री, योगेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव ,सौरभ श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख दैनिक जागरण ,   राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,  मनोज सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,  संजीव श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी राजस्थान , डॉक्टर डी एल श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राकेश रंजन बबलू अध्यक्ष कॉर्पोरेट प्रकोष्ठ झारखंड, अशोक कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट राष्ट्रीय महामंत्री विधि प्रकोष्ठ , श्रीमती रजनी सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष महिला उत्तराखंड, राष्ट्रीय महामंत्री महिला प्रकोष्ठ , सर्बानंद कुलश्रेष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी महामंत्री , हरिओम कुलश्रेष्ठ राष्ट्रीय सचिव , योगेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव , राज सिन्हा विधायक धनबाद झारखंड, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. HAPPY RAJ AMBASHTA

    SIR, MAI BIHAR KE NALANDA SE BELONG KARTA HU. MERA CITY-BIHARSHARIF HAI. MAI AAPSE YE KAHNA CHAHTA HU KI AVI V BAHOOT SARE LOG VILLAGE ME RAHTE HAI. UNKO IN SARI BAATO SE ALAG RAKHA JAATA HAI. KOI HM LOGO KO ISKE PRTI JAGRUK NHI KARTE. NEW LOG KO ISME NHI JODTE. AAPSE NIVEDAN HAI KI MERI BAATO KA NISKARSH NIKALA. THANKS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*