कायस्थ खबर ने ओम माथुर से सम्बंधित सभी जगह इस बात को सर्च करने की कोशिश की की लेकिन कहीं भी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली , ऐसे में सवाल ये उठाता है की आखिर हमारे कायस्थ राजनेता ही जब समाज को सम्मान देने को तैयार नहीं तो सर्व समाज कैसे समाज को सम्मान देगा Iज़रूर पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कलम दवात श्री चित्रगुप्त पूजन पर दी बधाई
ये इसलिए भी आश्चर्यजनक होता है क्योंकि कायस्थ होने के नाते ओम माथुर से समाज की बड़ी उम्मीदे है लेकिन लगता है वो संघ के चलते अब तक सिर्फ कायस्थों से बात करने में संकोच करते थे , लेकिन अब अपने ही समाज के त्योहारों पर भी शुभकामना देंने तक से बचने लगे है I जबकि बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार गैर कायस्थ होते हुए भी भगवान् चित्रगुप्त पूजन पर बधाई दे रहे है और कायस्थ नेता ना सिर्फ बधाई दे रहे है बल्कि कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे है ऐसे में कायस्थ समाज का सवाल जायज है की आखिर कायस्थ शिरोमणि कब जागेंगे I वही जानकारों का कहना है की ओम माथुर जी ने जिस व्यक्ति को अपना सोशल मीडिया अकाउंट संभालने के लिए दे रख्खा है उसको समाजिक मूल्यों की जानकारी कम है पहले भी वो चंद्रशेखर आज़ाद की जगह भगत सिंह जी की फोटो लगा कर श्रधाजली दे चुके हैज़रूर पढ़े ज्ञान के अधिष्ठाता देवता चित्रगुप्त भगवान की पूजा से लोगों में बढ़ती है पढ़ने-लिखने की अभिरुचि - नितीश कुमार