चौपाल चर्चा : पद के लालच में लखीमपुर की बागी बीजेपी प्रत्याशी डा इरा श्रीवास्तव ने नाम लिया वापस, कायस्थ समाज और समर्थक सकते में
कायस्थ खबर I कायस्थ समाज में राजनैतिक ताकत दिखाने की जब भी बारी आती है , समाज के नेता पैसे या पद के लालच में सब कुछ डुबो देते है , ऐसा ही कुछ हुआ है लखीम पुर में I हफ्ते भर से बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तोर पर चुनाव लढ़ रही और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव ने आखिर आज सुबह अपना नामांकन वापस ले लिया I
अचानक हुए इस घटनाक्रम से पिछले हफ्ते भर से अपने बीजेपी के संबंधो को तोड़ कर डा इरा श्रीवास्तव के लिए कहदे होने वाले कायस्थ युवा जहाँ सकते में है वहीं लोगो ने सभी पर सौदेबाजी का भी आरोप लगाया है I नाम ना छापने की शर्त पर एक समर्थक ने बताया की तमाम कसमो के बाद भी जब आज हमने उनके नामांकन वापस लेने की खबर सुनी तो हम सन्न रह गए और अब गुंजाइश भी नहीं है की कायस्थों के गढ़ में किसी कायस्थ को लड़ा भी सके I
वही सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तमाम अफवाहे शुरू हो गयी है , किसी ने डा इरा श्रीवास्तव पर प्रदेश में पद मिलने को इसकी वजह बताया तो किसी ने उनके ला कालेज में हुए किसी घोटाले के चलते बीजेपी द्वारा दबाब बनाने की बात की गयी I सोशल मीडिया की माने तो कल ही उनके मनु ला कालेज को एक नोटिस दिया गया I
ऐसे में कायस्थ राजनीती को लेकर लखीमपुर में तो कम से कम फिलहाल उम्मीद खाताम्हो गयी है I लोकल कायस्थों में बीजेपी के इस कदम का विरोध भी किया जा रहा है , शायद इसका परिणाम बीजेपी उम्मीदवार किहार के तोर पर भी कहा जा रहा है I बाकी अब असली परीक्षा तो बाद में ही पता चलेगी