चौपाल चर्चा : कायस्थों के बिगड़े रुख से इलाहबाद मेयर चुनाव में प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के उड़े होश
कायस्थ खबर डेस्क I इलाहबाद में मेयर के चुनावों की रंगत बदलनी शुरू हो गयी है I कायस्थ समाज के नेताओं की प्रमुख दलों द्वारा की उपेक्षा के विरोध में कायस्थ समाज ने जैसे बागी तेवर अपनाए है और निर्दलीय प्रत्याशियों को ही खड़ा करके उनको ही वोट देने के अभियान में जुट जाने से प्रमुख राजनैतिक दलों के होश उड़ गये है I
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी ने जहाँ अपनी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता के पक्ष में कायस्थों को करने के लिए रविवार को मीटिंग राघवेन्द्र सिंह के जरिये केपी ट्रस्ट में रखवाई वहीं समाज वादी पार्टी के विनोद चंद दुबे के लिए कायस्थों में राघवेन्द्र सिंह के विरोधी खेमे के सीनीयर अधिवक्ता टी पी सिंह , दिलीप श्रीवास्तव कुमार नारायण और अजय श्रीवास्तव के द्वारा बुलाई गयी I
जहाँ केपी ट्रस्ट में हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर के सामने ही कायस्थों ने विरोध जता दिया वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में भी कायस्थों ने कोई रूचि नहीं दिखाई
कायस्थ समाज पहली बार अपने समाज के उपेक्षा को लेकर इतना नाराज दिखाई दे रहा है की प्रमुख राजनैतिक दलों का बहिष्कार तक करने की बातें कर रहे है I इलाहबाद म ही कल जय चित्रांश आन्दोलन के संयोजन में हुई बैठक में भी सभी वक्ताओं की एक मुश्त राय यही थी की कायस्थ समाज को इस बार राजनैतिक दलों को सबक सिखाना ही होगा I
ऐसे में इलाहबाद में २ निर्दलीय एवं आम आदमी पार्टी के कायस्थ प्र्याशी की लाटरी लगने के हालात बन गये है I सूत्रों की माने तो निर्दलीय को जहाँ कायस्थ वृन्द एवं आप के इस उम्मीदवार के लिए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री सब कुछ मैनेज कर रहे है ऐसे में क्या वाकई कायस्थों की भूमिका इस चुनाव में सारे समीकरन बदल देगे , क्या प्रमुख दलों में कायस्थ नेताओं को अपने नेताओं के लिए समझा पाना मुश्किल होगा की अब कायस्थ बना टिकट के वोट भी नहीं देगा