Home » मुख्य समाचार » AAP को शत्रुघ्न सिन्हा की बधाई बोले “आप आए, आप छाए तो फिर किस बात की फिक्र आप को”

AAP को शत्रुघ्न सिन्हा की बधाई बोले “आप आए, आप छाए तो फिर किस बात की फिक्र आप को”

कायस्थ खबर डेस्क I आम आदमी पार्टी के २० विधायको को अयोग्य ठहराए जाने के मामले  भारतीय जनता पार्टी के बागी कायस्थ नेता शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर जबरदस्त बोले और इस बार आम आदमी पार्टी के पक्ष में बोले अपने पहले ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा,

'आप आए, आप छाए, आप ही आप चर्चा का विषय रहे, घर-घर में, हर खबर में, तो फिर किस बात की फिक्र आप को? प्रतिशोध की राजनीति ज्यादा लंबी नहीं चलेगी। चिंता न करो, खुश रहो।'

  सिन्हा यही नहीं रुके इसके बाद एक और tweet में उन्होंने कहा सिन्हा ने एक और ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा कि

आशा है कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय होगा। इस ट्वीट में सिन्हा ने लिखा, 'आप की टीम और खासकर आप को बहुत-बहुत बधाई, याद रहे कि रास्ता कठिन होता है तो आप मजबूत होते हैं और कठिन सफर बीतता जाता है। सत्यमेव जयते, जय हिंद।'

गौरतलब है केजरीवाल ने अपनी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था। इसे एक वकील ने लाभ के पद का मामला बताते हुए आवाज उठाई। जिसके बाद मामला चुनाव आयोग (ईसी) पहुंचा। फिर ईसी ने राष्ट्रपति से AAP के 20 सदस्यों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश कर दी थी, जिसको राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*