हर कोई मिलकर संवेदना जताता है, मदद का आश्वासन देता है मगर मदद देता नहीं – अंकित सक्सेना के पिता का बड़ा आरोप
कायस्थ समाज डेस्क I शहीद ए मोहब्बत अंकित सक्सेना की ह्त्या हुए १० दिन हो गए, ह्त्या पर संवेदना जताने के बहाने कई नेता भी वहां पहुंचे लेकिन सब बस दिखावा ही रहा I आज एक न्यूज़ चैनेल पर दिए अपने बयान में अंकित के पिता ने अपनी व्यथा वयक्त की और कहा कि हर कोई उनसे मिलकर संवेदना जताता है, मदद का आश्वासन देता है लेकिन हकीकत में कहीं से मदद नहीं मिल रही।
ऐसे में अंकित के घर जाने वाले नेताओं पर एक बड़ा सवालिया निशाँ लग रहा है की आखिर एक कायस्ठ की हत्या पर क्या सामजिक और राजनैतिक नेता क्या सिर्फ दिखाने के लिए गए थे ?
क्या वहां जाना सिर्फ एक दिखावा मात्र है ? किसी भी नेता ने कोई मदद अब तक नहीं की , सामाजिक नेता होने के दावे करने वाले ऐसे नेताओं को कायस्थ समाज क्या कहे ?
अंकित के पिता ने जिस समझ-बूझ के साथ खुद को, और पूरी सियासी बिरादरी के आवेग को संयमित रहने को कहा वह वाकई जज्बे को सलाम करने वाला है लेकिन क्या यही उनकी गलती भी है ? क्या सियासी बिरादरी के नेता सिर्फ मोहोल बनता देख कर मौके को बनाने के लिए गए थे ?
क्या वाकई समाज के नेताओं ने आगे इस पिता की लड़ाई को कैसे लड़ना है इस पर कोई बात नहीं की अगर की तो वो कैसे एक राष्ट्रीय चैनेल पर आकर कह रहे है की उनके बेटे की मौत का तमाशा मत बनाओ उनकी मदद करो
समाज के इस बदले रूप पर आज मन व्यथित है और निराश भी !!!