बड़े संगठन और कायस्थ समाजसेवी कायस्थ की मदद के नाम पर गायब, बीमारी के बाबजूद सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने लड़ी कायस्थ पीड़ित की लड़ाई
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज में कायस्थ संगठनो और उनके स्वयंभू आजीवन नेताओं की कमी नहीं है कोई , राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय बन कर समाज में अपनी छवि निर्माण में लगे रहते है तो किसी को व्हाट्स एप्प पर ही सारी समाज सेवा पूरी कर लेने का ही काम है I लेकिन जब कोई कायस्थ सच में पैसो के आभाव में या फिर कानूनी कार्यवाही के लिए अपने इन नेताओं की और देखता है तो ऐसे सभी कायस्थ रत्न बस कार्यक्रमों की शोभा बनते नजर आते है
आगरा के कायस्थ नेता और भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ द्वारा भेजी जानकारी के अनुसार बिहार के निवासी,अर्जुन श्रीवास्तव जो कि बलबीर रोलिंग मिल,सिलवासा,दादर नगर हवेली ,मुंबई महराष्ट्र में मजदूरी का कार्य करते थे । कार्य करते समय कम्पनी की गलती से हुई दुर्घटना में अर्जुन श्रीवास्तव की दर्दनाक मृत्यु होगयी ।
अर्जुन के परिजनो ने समस्त कायस्थ नेताओ से मदद मांगी , परन्तु दुखद है कि 4500 कायस्थ संगठनों के होने के बाबजूद कोई उस परिवार की मदद में नही आया ।
किसी ने कम्पिनी को क्षतिपूर्ति के लिए या कम्पिनी पर मुकद्दमा लिखने के लिए या अर्जुन के फंड इत्यादि के लिए एक पत्र तक लिखना मुनासिब नही समझा ।
पटना के अशोक श्रीवास्तव जी ने कार्यस्थ सेना के कार्यालय पर हमसे संपर्क किया ।
विगत कई माह से स्वास्थ्य खराब होने के कारण कोई बड़ा आंदोलन तो न कर सका परन्तु हमने माननीय प्रधानमंत्री,श्रम मंत्री भारत सरकार,श्रमायुक्त,मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को पत्र एवम संचार माध्यमों से सम्पर्क किये ।
संतोषजनक बात यह है कि प्रत्येक मंत्रालय व कार्यालय से मृतक के पक्ष में न्यायोचित कार्यवाही हुई ।गरीब कायस्थ को न्याय मिल ,मुकद्दमा लिखगया, समुचित क्षतिपूर्ति के आदेश पारित हुए तो मै धन्य हुआ कि किसी कायस्थ के काम आ सका ।