लखनऊ की श्रीमती रमन सिन्हा बनी जून माह की कायस्थखबर-सक्रिय कायस्थ
किसी भी समाज के विकास एवं उत्थान में महिलाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। बिना महिलाओं के योगदान के किसी भी समाज का विकास सम्भव नहीं है,चाहे वह कायस्थ जैसा बौद्धिक समाज ही क्यो न हो। वक्त की रफ्तार के साथ तादात्म्य न कर पाने के कारण पिछड गए हमारे कायस्थ समाज को आगे ले जाने के लिए सक्रिय कायस्थ महिलाओं का धनात्मक सहयोग अपेक्षित था, है और सदैव रहेगा।
ऐसे मे जब बडी संख्या मे कायस्थ महिलाये अपने समुदाय के प्रति उदासीन हो एवं शेष अपने समुदाय की अपेक्षा सम्पूर्ण समाज हेतु कार्य करने मे अत्यन्त सहजता की अनुभूति करती हो। इन परिस्थितियो मे जब कभी एकाध कायस्थ महिला अपने समाज को एक एवं विकसित करने के लिये प्रयासरत दिखती हो उसके बेडियो व संघर्षो की कल्पना सहज ही की जा सकती है
हम बात कर रहे है कुशल गृहिणी, मृदभाषी,मधुर वक्ता और कायस्थ समाज के लिए पूर्ण मनोयोग से काम करने वाली कायस्थ महिला लखनऊ की श्रीमती रमन सिन्हा जी की।
कायस्थ नेत्री के रूप में वे हमारे समाज की अन्य महिलाओं जो समाज तो छोडिये ,पडोस भी छोडिये अपने परिवार मे भीे सामंजस्य स्थापित नही कर पाती है ,के लिए अनुकरणीय उदाहरण हो सकती है।
उनका योगदान इसलिये भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि अनावश्यक चर्चा से दूर केवल कायस्थ महिलाओ को संगठित करना ही उन्होने अपना परम लक्ष्य बनाये रखा है।
व्यवहारिक धरातल पर कायस्थ महिलाओं को जोडने के प्रयास के साथ सोशल मीडिया पर "कायस्थवृन्द महिला संगठन"का सफलता से संघटन एवं संचालन उनके कौशल को बयां कर जाता है। "कायस्थखबर-संचालनमण्डल" द्वारा प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुये मै
धीरेन्द्र श्रीवास्तव सक्रिय कायस्थ महिला लखनऊ की श्रीमती रमन सिन्हा जी को कायस्थ समाज हेतु उनके योगदानो को दृष्टिगत करते हुये उन्हे "कायस्थखबर-सक्रियकायस्थ" घोषित करता हूं।
बधाई हो रमन साहिबा। हमारी कामना है कि आपके द्वारा किये गये कार्य अन्य कायस्थों विशेषतया महिला कायस्थो के लिये उदाहरण बने।
यही "कायस्थखबर",
"जय चित्रांश आन्दोलन" है
एवं "कायस्थवृन्द " का लक्ष्य है।
हमे श्रीमती रमन सिन्हा जी से बहुत कुछ प्रेरणा मिलती है व हम उनसे बहुत कुछ सीखना चाहेंगे ।
श्रीमती रमन जी आपको आपके कुशल नेतृत्व की बधाइयां।
।।साधुवाद।।
आपका शुभेच्छु
धीरेन्द्र श्रीवास्तव
मुख्य समन्वयक
"कायस्थवृन्द " "जय चित्रांश आन्दोलन"
मुख्य प्रस्तावक "कायस्थ खबर-सक्रिय कायस्थ"