
माँ तुझे सलाम योजना मैं मध्यप्रदेश के श्री पियूष श्रीवास्तव चयन
मध्यप्रदेश सरकार की माँ तुझे सलाम योजना के अंतर्गत डिंडोरी मध्यप्रदेश के श्री पियूष श्रीवास्तव चयन पहली टीम मे हुआ है वे इस समय सीमा पर सरहद के मिटटी को सलाम करेंगे वह की सैन्य गतिविधि नेतृत्वा और विकाश आदि की जानकारी हासिल करेंगे कायस्थ खबर के संजय श्रीवास्तव नाती ने उनके पिता श्री आननद श्रीवास्तव न्यूज़ एक्सप्रेस के रिपोर्टर है और माता जी शासकीय कर्मचारी है से बात की उन्होंने बताया की वे पियूष के इस टीम के सदस्य बनने पर बहुत ख़ुशी है कायस्थ खबर उनको शुभकामनाये देता है और उनके इस कार्य की सफलता की कामना करता है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
