कादीपुर नगर के निवासी समाजसेवी चिकित्सक डा.मंगलाप्रसाद श्रीवास्तव की बड़ी बेटी डा.साक्षी श्रीवास्तव का वर्ष 2012 मे एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा मे स्टेट लेवल पर 197वी रैक हासिल करते हुये गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर मे प्रवेश लिया।
वर्ष 2017 मे एमबीबीएस की पढ़ाई सफलता पूर्वक पूर्ण करते हुये 2018 मे इन्टर्नशिप के दौरान पीजी कोर्स के लिये पहले ही प्रयास में 288वा स्थान प्राप्त कर बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर मे एम एस गाइनी के लिये चयन हो गया।
डा. साक्षी अपनी अभूतपूर्व सफलता पर अपनी राय व्यक्त करते हुये अपने बाबा स्व.डा. गुरुदीन लाल श्रीवास्तव को अपना प्रेरणास्रोत मानते हुये सफलता का श्रेय अपने पापा डा. मंगलाप्रसाद श्रीवास्तव, मम्मी श्रीमती मीनू श्रीवास्तव को देती है। डा. साक्षी का कहना है कि शिक्षा के प्रति एकाग्रता कठिन परिश्रम ही सफलता का मूल है ।
खबर अनुराग श्रीवास्तव से मिली जानकारी पर आधारित
डा. साक्षी श्रीवास्तव ने पीजी (एम एस गाइनी) प्रादेशिक प्रवेश परीक्षा मे पहली बार मे 288वी रैक हासिल कर रचा इतिहास
कायस्थ खबर डेस्क/अनुराग श्रीवास्तव I सुल्तानपुर के प्रख्यात चिकित्सक भगवान चित्रगुप्त मन्दिर समिति रानीपुर कायस्थ के अध्यक्ष डा. मंगलाप्रसाद श्रीवास्तव की पुत्री डा. साक्षी श्रीवास्तव ने एमबीबीएस को इसी वर्ष उत्तीर्ण करते हुये पीजी (एम एस गाइनी) के प्रादेशिक प्रवेश परीक्षा मे पहली बार मे 288वी रैक हासिल कर इतिहास रच दिया।